सरायकेला : शहरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या छह में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया.
इस संबंध में एक पक्ष के सुबोध चंद्र गिरी ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2002 में बलराम साहु से दो डिसमिल जमीन खरीदी थी, जब गुरुवार जमीन पर कब्जा करने गये, भुजाली व छड़ से मार कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष की चंपा देवी ने जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने की बात कही है.
इस संबंध में चंपा देवी ने पुलिस को बताया कि सुबोध चंद्र गिरी अपनी दो डिसमिल जमीन के बजाय हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहता था. उससे मना करने पर छड़ से हमला कर घायल कर दिया, जिससे मुङो, पति बलराम साहु व बेटा प्रदीप साहु को काफी चोट आयी है. पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थीं.