सरायकेला : सरायकेला- खरसावां जिला के तीन थाना को मॉडल थाना बनाया जायेगा. इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है. जिला के जिन तीन थाना को मॉडल थाना के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, उनमें सरायकेला सदर थाना, आदित्यपुर थाना व गम्हरिया थाना शामिल है.
इस संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा जिला के दो अरबन व एक सेमी अरबन क्षेत्र के थाना को मॉडल थाना बनाने का प्रस्ताव मांगा गया था. जिस पर सेमी अरबन में सरायकेला सदर थाना, अरबन में आदित्यपुर व गम्हरिया थाना के नाम का प्रस्ताव भेजा गया है. एसपी महथा ने बताया कि मॉडल थाना में पुलिस पदाधिकारियों के लिए बैठने से लेकर फरियादियों के लिए बैठने, पीने के लिए पानी सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधा रहेगी.