सरायकेला : उत्पाद विभाग की टीम ने अवर निरीक्षक गोविंद सिंह व प्रदीप कुमार मुंडा के नेतृत्व में गम्हरिया थाना के गाडाडुंगरी में छापामारी कर चार अड्डों को ध्वस्त कर सात सौ केजी जावा महुआ व 45 लीटर देशी अवैध शराब बरामद किया है.
वहीं पांच आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इसमें से नेपाल मंडल, कार्तिक मंडल, दुर्गा मंडल,भीम मंडल व सुकरा मंडल शामिल हैं. सभी आरोपी फरार हो गये हैं.