खरसावां : कुचाई के किसान भवन में सोमवार को झाविमो प्रखंड कार्यसमिति की बैठक कुजरी गागराई की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती एवं लोस चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी.
बैठक में तय किया गया कि 20 सितंबर तक प्रखंड के सभी बूथों में समिति का गठन कर लिया जायेगा. प्रत्येक बूथ पर एक प्रभारी, दो सह प्रभारी तथा 25 सदस्यीय संचालन समिति गठित करने तथा प्रखंड स्तर पर लोस चुनाव को लेकर संचालन समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर शिव शंकर महाली को प्रखंड उपाध्यक्ष तथा अगुन लौहार को प्रखंड महासचिव मनोनीत किया गया.
बैठक में तय किया गया कि विशेष राज्य को लेकर झारखंड के साथ केंद्र सरकार द्वारा किये गये पक्षपात, महंगाई, भ्रष्टाचार तथा कांग्रेस, भाजपा, झामुमो व आजसू की अवसरवादी नीतियों को जनता के बीच ले जाने तथा इन दलों का पोल खोलने की बात कही. बैठक में लोस चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जा कर जनजागरण अभियान चलने का निर्णय लिया गया.
कोल्हान संगठन प्रभारी हीरालाल यादव ने कहा कि 13 सितंबर को खुंटी लोस स्तरीय सम्मेलन है, जहां केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी शामिल होंगे. मौके पर केंद्रीय सदस्य कृष्णा गागराई ने कहा कि जनता इस बार कांग्रेस, भाजपा, झामुमो व आजसू को सबक सिखायेगी. बैठक को महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष झींगा हेंब्रम,आदिवासी मोरचा के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश गागराई, किसान मोरचा के जिला महासचिव सुरेश चंद्र सोय, प्रखंड अध्यक्ष कुजरी गागराई, गोविंदा सुंडी ने भी संबोधित किया. बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.