28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 दिनों के बाद भी नहीं लौटे छात्र

नौ अगस्त से ठप है एकलव्य विद्यालय में पढ़ाई खरसावां : कल्याण विभाग द्वारा कुचाई में संचालित जिले का एक मात्र एकलव्य आश्रम आवासीय विद्यालय में 21 दिनों से पठन–पाठन का कार्य ठप है. जिला कल्याण पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को अंचल अधिकारी मुकेश मछुआ ने स्कूल के मुख्य गेट का ताला खुलवाया, परंतु […]

नौ अगस्त से ठप है एकलव्य विद्यालय में पढ़ाई

खरसावां : कल्याण विभाग द्वारा कुचाई में संचालित जिले का एक मात्र एकलव्य आश्रम आवासीय विद्यालय में 21 दिनों से पठनपाठन का कार्य ठप है. जिला कल्याण पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को अंचल अधिकारी मुकेश मछुआ ने स्कूल के मुख्य गेट का ताला खुलवाया, परंतु विद्यालय में अब तक एक भी छात्र नहीं लौटे हैं.

फिलहाल विद्यालय में सिर्फ शिक्षक रह रहे हैं. उल्लेखनीय है कि विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था से नराज हो कर नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के दिन छात्रों ने उपवास रखा था. इसके बाद 10 अगस्त को सभी 174 छात्र अपने घर चले गये. दूसरी ओर स्कूल छोड़ चुके 174 आदिवासी छात्रों को अब तक स्कूल लाने की ठोस पहल नहीं हुई है.

कई जिलों के छात्र हैं अध्ययन

कुचाई की एकलव्य आश्रम आवासीय विद्यालय का पूरा खर्च कल्याण विभाग उठाता है. फिलहाल इसके संचालन का जिम्मा भारत सेवा श्रम संघ को दिया गया है. पांच वर्षो से भारत सेवा श्रम संघ इस विद्यालय को संचालित कर रही है.

विद्यालय में फिलहाल सरायकेला, खरसावां, खुंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, दुमका, पाकुड़, साहेबगंज, बोकारो, रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों के छात्र अध्ययन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें