Advertisement
भुगतान नहीं, तो हाइवे जाम
सरायकेला : जिला समाहरणालय परिसर में सोमवार को झाविमो के जिला अध्यक्ष बीएन सिंह की अध्यक्षता में योजनाओं के बकाया भुगतान समेत कई मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह झाविमो नेता अरविंद सिंह उपस्थित थे. धरना को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र […]
सरायकेला : जिला समाहरणालय परिसर में सोमवार को झाविमो के जिला अध्यक्ष बीएन सिंह की अध्यक्षता में योजनाओं के बकाया भुगतान समेत कई मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह झाविमो नेता अरविंद सिंह उपस्थित थे.
धरना को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में विधायक निधि से संपन्न हुए योजनाओं का बकाया भुगतान यदि 15 दिनों के अंदर नहीं होगा, तो पार्टी द्वारा अनिश्चितकाल के लिए हाइवे को जाम किया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि गरीब व आदिवासी समुदाय के लाभुक द्वारा विधायक निधि से निर्माण कार्य पूरा करने के बावजूद कनीय अभियंता अरुण कुमार सिंह द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
कनीय अभियंता पर निगरानी में एफआइआर दर्ज कराने की बात कहते हुए श्री सिंह ने कहा कि प्रशासन इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करे, तो आरोपी जेल जायेंगे. इस अवसर पर पार्टी द्वारा उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंप कर राशि भुगतान कराने की मांग की है.
धरना-प्रदर्शन में झाविमो के श्यामलचरण पांडेय, सूर्य नारायण सिंह, मुन्नीवाला महतो, शबिना खातून, नारायण मंडल, वासुदेव चटर्जी, भरत वर्मा, पूर्णचंद्र महतो व मनोज यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement