झाविमो की विस स्तरीय बैठक में लोस चुनाव पर मंथन, नेताओं ने कहा
खरसावां : झारखंड विकास मोरचा द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. काली मंदिर सामुदायिक भवन में मंगलवार को झाविमो की बैठक केंद्रीय सदस्य कृष्णा गागराई की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शामिल हुए केंद्रीय नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संगठन मजबूती पर चर्चा की.
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव सह खुंटी लोस प्रभारी सुनील साहू ने कहा कि पार्टी राज्य के सभी सीट से चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर सभी विस क्षेत्रों में बैठक की जा रही है. श्री साहू ने कहा कि लंबे समय तक क्षेत्र का जनप्रतिनिधित्व करते हुए स्थानीय सांसद कड़िया मुंडा केंद्र में मंत्री भी रहे, परंतु क्षेत्र के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया.
विकास के मामले में खूंटी लोस क्षेत्र अब भी काफी पिछड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि लोगों का रुझान झाविमो की ओर है. उन्होंने खूंटी लोस क्षेत्र में झाविमो प्रत्याशी की जीत तय बताते हुए कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.
उन्होंने तीन अक्तूबर तक हर हाल में बूथ समितियों का गठन करने को कहा. महिला मोरचा की डॉ आश्रीता कुजूर ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस, झामुमो व आजसू जैसे अवसरवादी दलों से लोग उब चुके हैं और जनता का रुख झाविमो की ओर है. कृष्णा गागराई ने कहा कि जनता हमारे साथ है, ऐसे में जीत से कोई नहीं रोक सकता है. झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र सरकार पर पक्षपात करने तथा झामुमो पर सत्ता की खातिर मूक दर्शक बने रहने का आरोप लगाया.
बैठक को कोल्हान संगठन प्रभारी हिरालाल यादव, जिलाध्यक्ष बीएन सिंह, एनसी पति, राजेंद्र केशरी, सुशील महतो, झींगी हेंब्रम, जय प्रकाश गागराई समेत कई लोगों ने संबोधित किया.