कुंदन पाहन का सक्रिय सहयोगी है पुरन मुंडा
सरायकेला : कुचाई थाना अंतर्गत गिरूपानी जंगल से हार्डकोर नक्सली पुरन मुंडा को गिरफ्तार किया गया है. एएसपी दीपक कुमार सिन्हा व सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट ओम प्रकाश ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी जिला पुलिस व सीआरपीएफ 196 बटालियन की संयुक्त छापामारी में हुई. गिरफ्तार नक्सली कुंदन पाहन दस्ते का सक्रिय सदस्य रहा है.
उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की तमाड़ थाना क्षेत्र के गुंटी गांव उकबेड़ा टोला का पुरन मुंडा कुचाई के सीमावर्ती जंगल क्षेत्र में सक्रिय है और अवैध हथियार के साथ भाकपा माओवादी का साहित्य ग्रामीणों के बीच बांट रहा है. सूचना के आधार पर छापामारी अभियान कुचाई के सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया गया. इस दौरान पुरन को हथियार के साथ पकड़ लिया गया.