27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस शांति व समाधान का संदेश लाता है : एसडीओ

सरायकेला. स्थानीय सेंट फ्रांसीस डिसेल्स स्कूल में क्रिसमस मिलन समारोह मनाया गया. समारोह की शुरुआत प्रभु गीत और आदिवासी लोक नृत्य से की गयी. समारोह की अध्यक्षता अध्यक्षता करते हुए एसडीओ संजीव कुमार बेसरा कहा कि क्रिसमस शांति व समाधान का संदेश लेकर आता है साथ ही क्रिसमस हमें आपस में एकता बनाये रखने का […]

सरायकेला. स्थानीय सेंट फ्रांसीस डिसेल्स स्कूल में क्रिसमस मिलन समारोह मनाया गया. समारोह की शुरुआत प्रभु गीत और आदिवासी लोक नृत्य से की गयी. समारोह की अध्यक्षता अध्यक्षता करते हुए एसडीओ संजीव कुमार बेसरा कहा कि क्रिसमस शांति व समाधान का संदेश लेकर आता है साथ ही क्रिसमस हमें आपस में एकता बनाये रखने का संदेश देता है. मौके पर उपस्थित डीडीसी रेमंड केरकेट्टा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस प्यार का संदेश लेकर आता है. प्रभु का जन्म प्रेम बांटने के लिए हुआ था इसलिए प्रभु के बताये रास्ते में हम सबों को चलने की आवश्यकता है. कार्यक्रम को एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू,सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, सेंट फ्रांसीस स्कूल के फादर सिजु ने भी संबोधित किया. मौके पर ईसाई महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभाकर तिर्की, कैथोलिक चर्च चांडिल के रायसल मंडेरो, सीएसडब्लु आमदा के पनीर सेल्वम आदि उपस्थित थे. समारोह में जमशेदपुर से आये कलाकारों ने आधुनिक संगीत से समां बांधा जिससे समारोह में उपस्थित श्रोता व दर्र्शक झूम उठे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें