27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों ने जाना कोड ऑफ कनडक्ट

फोटो : 25 प्रिय-1प्रत्याशियों ने जाना कोड ऑफ कनडक्टआदित्यपुर. विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की बैठक आयडा के सभागार में चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक डॉ एन बसंत कुमार, उपायुक्त चंद्र शेखर, एसपी दुर्गा उरांव व सीआरपीएफ के कमांडेट के साथ हुई. इसमें प्रत्याशियों को कोड ऑफ कनडक्ट की जानकारी दी गयी. इस […]

फोटो : 25 प्रिय-1प्रत्याशियों ने जाना कोड ऑफ कनडक्टआदित्यपुर. विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की बैठक आयडा के सभागार में चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक डॉ एन बसंत कुमार, उपायुक्त चंद्र शेखर, एसपी दुर्गा उरांव व सीआरपीएफ के कमांडेट के साथ हुई. इसमें प्रत्याशियों को कोड ऑफ कनडक्ट की जानकारी दी गयी. इस दौरान उन्हें समझाया गया कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है. साथ ही वहां के कुछ मतदान केंद्रों की दूरी को लेकर समायोजन के लिए सहमति बनायी गयी. इस मामले को पर्यवेक्षक ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर उपायुक्त के पास भेज दिया. क्षेत्र में बुधवार को पोलिंग पार्टी व इवीएम का रैंडेमाइजेशन किया जायेगा. बैठक में झाविमो प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार, आनंद गोप, परवेश गोप, तलत महमूद, संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.वाहन चेकिंग की बात उठीप्रत्याशियों ने चुनाव को निष्पक्ष कराने के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कहा कि क्षेत्र के कुछ जगहों पर वाहनों की जांच गहनता से की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें