खरसावां के कोंदाडीह जंगल में रविवार की रात जंगली हाथी ने अधेड़ की पटक-पटक कर जान ले ली. मृतक गुमदा हेंब्रम (55) खरसावां के कोंदाडीह गांव के निवासी थे. जानकारी के अनुसार, गुमदा हेंब्रम रविवार की शाम दिरीगोड़ा स्थित बेटी-दामाद के घर से अपने घर वापस लौट रहे थे.
रात करीब 7:30 बजे कोंदाडीह जंगल से गुजरते समय अचानक गुमदा हेंब्रम जंगली हाथी से सामने आ गये. हाथी ने गुमदा को पटक-पटक कर मार डाला. सोमवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम कोंदाडीह गांव पहुंची और मामले की जानकारी ली.