22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना के पांच घंटे बाद भी शव घटनास्थल पर पड़े रहने से आक्रोशित थे शिक्षक

शिक्षक संघ ने डीसी से बुधवार को सभी विद्यालयों में अवकाश रखने की मांग की सरायकेला : प्राथमिक विद्यालय खापरसाई की सहायक शिक्षिका सुकरु हेस्सा की स्कूल परिसर से खींचकर विक्षिप्त द्वारा गला काटकर हत्या के विरोध में जिले के करीब 150 शिक्षकों ने विद्यालय के समीप सरायकेला- खरसावां मुख्य मार्ग चार घंटे (दोपहर एक […]

शिक्षक संघ ने डीसी से बुधवार को सभी विद्यालयों में अवकाश रखने की मांग की

सरायकेला : प्राथमिक विद्यालय खापरसाई की सहायक शिक्षिका सुकरु हेस्सा की स्कूल परिसर से खींचकर विक्षिप्त द्वारा गला काटकर हत्या के विरोध में जिले के करीब 150 शिक्षकों ने विद्यालय के समीप सरायकेला- खरसावां मुख्य मार्ग चार घंटे (दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक) तक जाम रखा. घटना के करीब पांच घंटे तक घटनास्थल पर शव पड़ा था. इसे लेकर शिक्षक आक्रोशित थे. शिक्षकों ने कहा कि स्कूल में घुसकर शिक्षिका की हत्या के बाद तीन घंटे तक विक्षिप्त हाथ में कटा सिर लेकर कीता में घूमता रहा. पुलिस उसे पकड़ने में असफल रही. शिक्षकों ने क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी को निलंबित करने की मांग की.
पुलिस प्रशासन हाय-हाय के लगे नारे
सड़क जाम के दौरान शिक्षकों ने पुलिस-प्रशासन हाय हाय के नारे लगाये. उन्होंने कहा कि क्या एक नेता की हत्या के बाद सड़क पर लाश पांच घंटे तक पड़ी रहती. शिक्षकों ने पुलिस प्रशासन हाय-हाय, शिक्षकों को सुरक्षा देना होगा समेत अन्य मांगों को लेकर नारे लगाये.
स्कूल में अकेली थी शिक्षिका सुकरु हेस्सा : प्राथमिक विद्यालय खापरसाई में दो शिक्षक पदस्थापित हैं. इनमें रेणु पंडा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हैं. वह प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रशिक्षण ले रही थी. इसके कारण सहायक शिक्षिका सुकरु हेस्सा विद्यालय में अकेली थी. वह बच्चों को पढ़ा रही थी.
विक्षिप्त का इनकाउंटर नहीं होने तक स्कूल रहेगा बंद : डुबी बारला
प्रावि खापरसाई ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष डुबी बारला ने कहा कि शिक्षिका की हत्या करने वाले विक्षिप्त हरि हेम्ब्रम का जब तक पुलिस इनकाउंटर नहीं करती है, तब तक स्कूल बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि जब तक आरोपी को पुलिस इनकाउंटर नही करती या ग्रामीणों के हवाले नहीं करती तब तक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे.
एसडीओ संदीप दूबे के सकारात्मक आश्वासन के बाद शाम पांच बजे हटा जाम
सड़क के दोनों छोर पर लगी वाहनों की कतार
आक्रोशित शिक्षकों ने सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक जाम रखा. इस दौरान सड़क के दोनों छोर पर छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
हत्या की खबर सुन भतीजा पहुंचा स्कूल
अपनी फूफी (बुआ) की हत्या की खबर सुन सरजामदा निवासी भतीजा रितेश हेस्सा दोपहर तीन बजे स्कूल पहुंचा. परिजनों संग पहुंचे भतीजा का रो-रोकर बुरा हाल था. वह बार बार कह रहा था कि फूफी के बेटे का अब क्या होगा. उसे कौन देखेगा. वह अभी पांचवीं में ही पढ़ता है. उसके साथ सरायकेला संत फ्रांसिस कॉलोनी की कुछ महिलाएं भी पहुंचीं थीं.
शिक्षकों की प्रमुख मांगें
मृत शिक्षिका के परिजनों को तत्काल मुआवजा व नौकरी दी जाए
प्रत्येक स्कूल में एक पुरुष व एक महिला शिक्षक की पदस्थापना हो
शिक्षकों को मध्याह्न भोजन योजना से अलग किया जाए
सभी शिक्षकों को सुरक्षा प्रदान की जाए
आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे शिक्षक
शिक्षिका की हत्या के विरोध में बुधवार को जिले के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. शिक्षकों ने बुधवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने की मांग की. शिक्षकों ने कहा कि उन्हें पूर्ण सुरक्षा दी जाये, नहीं तो वे ड्रेस कोड का विरोध करेंगे. शिक्षक ड्रेस कोड में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.
शिक्षिका का गला रेतते देख मैंने डंडा से मारा तो हत्यारे ने तलवार लेकर दौड़ाया
ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष डुबी बारला ने आंखों देखी जुबानी बताते हुए कहा कि लगभग बारह बजे के आसपास वह स्कूल के अंदर गया व हाथ में तलवार लिये हुए था. मैं स्कूल के बगल में कुछ काम कर रहा था कि अचानक शिक्षिका के चिल्लाने की आवाज आने पर दौड़ कर गया तो देखा की वह शिक्षिका को घसीटते हुए बहार निकाल लाया है. तलवार से वार कर रहा है. बगल में रखा एक डंडा से उससे पीटा तो वह मुझे ही मारने के लिए दौड़ाने लगा. किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए भागा. डुबी ने बताया कि लगातार वार करते हुए शिक्षिका से सिर को धड़ से अलग कर दिया और हाथ में सर को लेकर पैदल ही निकल पड़ा. ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते वह सिर ले कर भाग गया था.
शव देख घटनास्थल से लौट गयीं डीएसई
शिक्षिका की हत्या की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अविनाश कुमार, इंस्पेक्टर वी एन झा, थाना प्रभारी रणविजय सिंह सहित करीब 40 पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी कीता काली मंदिर के पास पहुंचे और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की. यह देख आरोपी हाथ में रखे तलवार को हवा में लहराने लगा. उसने पत्थर उठाकर मारने की कोशिश की. हेलमेट समेत सभी सुरक्षा उपकरणों से लैस पुलिसकर्मी उसे पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. लगभग एक घंटे तक पुलिस को छकाने के बाद वह सिर फेंक चकमा देते हुए पारलपोसी गांव की ओर भाग गया. पुलिस भी उसके पीछे-पीछे दौड़ी. वहां ग्रामीणों के सहयोग से साढ़े तीन बजे तक उसे पकड़ा जा सका. चार घंटे पड़ा रहा धड़ : घटना के बाद करीब पांच घंटे तक शिक्षिका का शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ था.
आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने शाम करीब चार बजे शव को बरामद किया. इसके पूर्व डीएसई फूलमनी खलखो घटनास्थल पर पहुंची और शव को देखकर लौट आयीं.
शौचालय में छिपा था आरोपी, झाड़ियों में तीन घंटे तक तलाशती रही पुलिस
आरोपी हरि हेम्ब्रम कीता से पुलिस को चकमा देकर खेतों की मेढ़ से पारलपोसी गांव पहुंचा. वहां पुलिस को चकमा देकर एक बागान में घुस गया. इसके बाद दर्जनों पुलिस के जवान बागान की झाड़ियों में उसे खोजते रहे. पुलिस की नजरों से बचकर सिरफरा पारलपोसी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालय में छिप गया था. कई घंटे बाद गांव की एक महिला शौचालय गयी तो देखा कि सिरफरा युवक अंदर बैठा है. महिला के आवाज देने पर ग्रामीणों ने सिरफरा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान सिरफरा के पत्थर फेंकने से एक ग्रामीण के पैर में चोट लगी. उसका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें