चांडिल : चांडिल के लेंगडीह गांव की रहनेवाली निकिता की मौत मामले में हुए सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस ने उसके नाना-नानी और दो मामा को गिरफ्तार कर लिया है. विगत 30 अप्रैल को निकिता की हुई मौत मामले में पूर्व में परिजनों के बयान पर अस्वाभाविक मौत का माामला (यूडी केस) दर्ज किया गया था.
लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा होने के बाद कि निकिता की मौत जहर खाने से नहीं बल्कि बुरी तरह पिटाई किये जाने से हुई है, पुलिस ने आगे की जांच और कार्रवाई करते हुए निकिता के ननिहाल जहां वह रह रही थी, के लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में यह बात सामाने आयी कि निकिता गांव के ही किसी शादी समारोह में भाग लेने जाना चाहती थी, जो परिजनों को मंजूर नहीं था. मना करने के बावजूद जिद पर अड़ी रहने के कारण परिजनों ने उसे बुरी तरह पीट डाला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर कई जगह, सिर तथा पेट पर