लोगों ने कहा- दूसरी जगह हो डीडीसी आवास का निर्माण
Advertisement
गेस्ट हाउस मैदान में डीडीसी आवास निर्माण का विरोध
लोगों ने कहा- दूसरी जगह हो डीडीसी आवास का निर्माण मैदान में बच्चे खेलते हैं और बड़े-बुजुर्ग टहलते हैं सरायकेला : स्थानीय गेस्ट हाउस शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें गेस्टहाउस मैदान में डीडीसी अावास के निर्माण के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए […]
मैदान में बच्चे खेलते हैं और बड़े-बुजुर्ग टहलते हैं
सरायकेला : स्थानीय गेस्ट हाउस शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें गेस्टहाउस मैदान में डीडीसी अावास के निर्माण के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए उक्त स्थान पर आवास निर्माण नहीं कराने की मांग की गयी. लोगों ने बताया कि जिस जगह आवास प्रस्तावित है, वह खेल का मैदान तथा स्थानीय लोगों के लिए बहुत उपयोगी है. गेस्ट हाउस मैदान उक्त क्षेत्र का एकमात्र मैदान है, जहां बच्चे तो खेलते ही हैं, बड़े बुजुर्ग भी सुबह-शाम टहलते हैं. मैदान इनडोर स्टेडियम में आये दिन विभिन्न खेलों का आयोजन होता रहता है.
मैदान की उपयोगिता को देखते हुए सर्वसम्मति से गेस्ट हाउस खेल मैदान में उप विकास आयुक्त आवास बनाने का विरोध किया गया तथा उससे रद्द करने की मांग की गयी.
बैठक में मुख्य रूप से नंदकिशोर प्रसाद, सुरेश प्रधान, मुरारी प्रसाद सिंह, सुदीप पटनायक, सत्येंद्र ठाकुर, सूरज कुमार, नवीन कुमार, मिलन कुमार पोद्दार, धर्मेंद्र कुमार, रीतेश कुमार, साहिल कुमार, करण थापे, रोहित कुमार, राकेश कुमार, पवन कुमार, महावीर बानरा सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement