नगरपालिका चुनाव कोषांग में डीडीसी सहित तीन अधिकारी शामिल
Advertisement
प्रशासन ने शुरू की नगर निकाय चुनाव की कवायद
नगरपालिका चुनाव कोषांग में डीडीसी सहित तीन अधिकारी शामिल सभी कोषांगों में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सरायकेला : भले ही नगर निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी नहीं हुई है, किंतु जिला प्रशासन ने उसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में चुनाव के सफल संचालन को लेकर विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है, […]
सभी कोषांगों में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
सरायकेला : भले ही नगर निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी नहीं हुई है, किंतु जिला प्रशासन ने उसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में चुनाव के सफल संचालन को लेकर विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है, साथ ही इसके लिए पदाधिकारी व कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कुल 12 कोषांगों का गठन किया गया है. जिला नगरपालिका निर्वाचन कोषांग में उप विकास आयुक्त आकांक्षा रंजन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पारस नाथ यादव, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन प्रतिनियुक्त किये गए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसी छवि रंजन ने बताया कि जिला कार्मिक कोषांग में डीडीसी आकांक्षा रंजन, भूमि सुधार उप समाहर्ता दीपू कुमार, डीएसई फूलमनी खलखो व सूचना विज्ञान पदाधिकारी किशोर प्रसाद तथा अपर उपायुक्त कुंजबिहारी पांडेय, जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र एवं जिला गव्य विकास पदाधिकारी को प्रतियुक्त किया गया है.
जिला सामग्री कोषांग में डीआरडीए निदेशक अनीता सहाय, कार्यपालक दंडाधिकारी अनूप किशोर शरण व जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल को रखा गया है. परिवहन कोषांग में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन व जिला योजना पदाधिकारी सुरेश राय को रखा गया है. जिला विधि व्यवस्था एवं आचार संहिता कोषांग में आइटीडीए के परियोजना निदेशक अरुण वाल्टर सांगा, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार दुबे, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी भागीरथी प्रसाद व कार्यपालक दंडाधिकारी बाल किशोर महतो तथा सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक अमरेंद्र कुमार, उत्पाद अधीक्षक जितेंद्र कुमार व जिला खनन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला प्रेक्षक कोषांग में प्रतिनियुक्त किए गए हैं. जिला प्रशिक्षण कोषांग में अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय,
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरुचि प्रसाद व जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं. जिला मीडिया कोषांग के प्रभार में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती व जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार तथा जिला तकनीकी कोषांग के प्रभार में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी किशोर प्रसाद व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हेमंत कुमार रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया सिंह रहेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement