शौचालय िनर्माण कर प्रखंड को जल्द बनायें ओडीएफ
Advertisement
शहीद गांवों में विकास कार्यों की धीमी गति पर भड़के डीसी
शौचालय िनर्माण कर प्रखंड को जल्द बनायें ओडीएफ सरायकेला/राजनगर : डीसी छवि रंजन ने राजनगर प्रखंड के शहीद आदर्श ग्राम गोविंदपुर एवं डिबाडीह का दौरा कर गांव में आधारभूत संरचना के विकास के लिए संचालित विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण में डीसी ने पीएम आवास, शौचालय, पंप हाउस, चबूतरा, प्रवेश द्वार सहित अन्य […]
सरायकेला/राजनगर : डीसी छवि रंजन ने राजनगर प्रखंड के शहीद आदर्श ग्राम गोविंदपुर एवं डिबाडीह का दौरा कर गांव में आधारभूत संरचना के विकास के लिए संचालित विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया.
निरीक्षण में डीसी ने पीएम आवास, शौचालय, पंप हाउस, चबूतरा, प्रवेश द्वार सहित अन्य योजनाओं की जानकारी हासिल की. निरीक्षण में डीसी ने जितनी भी योजनाएं चल रही हैं उनकी धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने व ससमय कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी रंजन ने कहा कि विकास योजनाओं को लंबित नहीं रखें और अविलंब पूरा करें. निरीक्षण में डीसी ने गणतंत्र दिवस से पूर्व शहीद गांवों में बनाये जा रहे मकानों को पूरा करने का निर्देश दिया ताकि उस दिन गृह प्रवेश कराया जा सके. शहीद गांव में बन रहे प्रवेश द्वार के पास बिजली का तार होने से संवेदकों ने निर्माण कार्य में परेशानी होने की बात कही.
इस पर उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को बिजली के तार को दूसरी तरफ से निकालने का निर्देश दिया, ताकि निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जा सके. शहीद गांव में निरीक्षण के पश्चात डीसी ने विभिन्न पंचायतों में चल रहे शौचालय निर्माण कार्य की भी जानकारी हासिल की. शौचालय िनर्माण में धीमी प्रगति पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता व राजनगर बीडीओ पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश देते हुए काम पूरा नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
निरीक्षण में परियोजना निदेशक आइटीडीए अरुण वाल्टर सांगा, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता दीपक महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement