संदेह : बढ़ती ठंड के कारण नक्सलियों ने मंगाया था ट्रैकसूट
Advertisement
नक्सलियों तक पहुंचाने जा रहा ट्रैकसूट लदा वाहन जब्त
संदेह : बढ़ती ठंड के कारण नक्सलियों ने मंगाया था ट्रैकसूट एसडीपीओ ने सरायकेला थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी सरायकेला : कुचाई-टोकलो सड़क पर मंगलवार को पुलिस ने ट्रैकसूट (लोवर पैंट) लदा एक टवेरा वाहन को पकड़ा. वहीं वाहन पर बैठे दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. आशंका है कि चक्रधरपुर […]
एसडीपीओ ने सरायकेला थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
सरायकेला : कुचाई-टोकलो सड़क पर मंगलवार को पुलिस ने ट्रैकसूट (लोवर पैंट) लदा एक टवेरा वाहन को पकड़ा. वहीं वाहन पर बैठे दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. आशंका है कि चक्रधरपुर टोकलो के रास्ते नक्सलियों तक ट्रैकसूट पहुंचाया जा रहा था. पुलिस इसकी जांच कर रही है. उक्त जानकारी मंगलवार को सरायकेला थाना में पत्रकारों को एसडीपीओ अविनाश कुमार ने दी.
वाहन में बैठे दोनों आरोपी नहीं दिखा सके कागजात
एसडीपीओ ने कहा कि कुचाई पुलिस टोकलो-कुचाई सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान ट्रैकसूट लदा एक टवेरा को पकड़ा गया. वाहन में दो लोग परवेज आलम उर्फ चांद व अब्दुल कयूम थे. दोनों चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने ट्रैकसूट के संबंध में पूछताछ की. वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये. वहीं किसी तरह के कागजात भी नहीं दिखा सके.
क्या-क्या हुआ बरामद
1700 पीस छोटा-बड़ा ट्रैकसूट लोवर पैंट, टवेरा गाड़ी व तीन मोबाइल
छापेमारी में शामिल थे
थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, सअनि वीरेंद्र सोरेन, सअनि गुलाम सरवर खान सहित सशस्त्र बल
वाहन में बैठे दो युवक लिये गये हिरासत में, दोनों चक्रधरपुर के रहने वाले
आरोपियों के बार-बार बयान बदलने से हुआ संदेह
श्री कुमार ने कहा कि संदेह होने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. दोनों आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं. ऐसे में पुलिस आशंका जता रही है कि बढती ठंड के कारण नक्सलियों ने ट्रैकसूट का लोवर मंगाया होगा. जिसे पहुंचाने के लिए दोनों युवक जा रहे थे. प्रेस कांफ्रेंस में कुचाई थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे.
ट्रैकसूट लोवर पैंट मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. आशंका जतायी जा रही है कि नक्सलियों तक ट्रैकसूट पहुंचाये जा रहे थे.
– अविनाश कुमार, एसडीपीओ, सरायकेला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement