19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल ऑफिस के स्थानांतरण का विरोध

बार एसोसिएशन ने भवन निर्माण विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला विभागीय सचिव से मिलेगा बार का प्रतिनिधिमंडल एसडीओ कार्यालय वहीं रखने का करेगा आग्रह सरायकेला : भवन निर्माण विभाग द्वारा एसडीओ कार्यालय को स्थानांतरित करने के संबंध में जिला प्रशासन को सौंपे गये प्रतिवेदन को जिला बार एसोसिएशन ने गलत बताते हुए विभाग के कार्यपालक […]

बार एसोसिएशन ने भवन निर्माण विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला

विभागीय सचिव से मिलेगा बार का प्रतिनिधिमंडल
एसडीओ कार्यालय वहीं रखने का करेगा आग्रह
सरायकेला : भवन निर्माण विभाग द्वारा एसडीओ कार्यालय को स्थानांतरित करने के संबंध में जिला प्रशासन को सौंपे गये प्रतिवेदन को जिला बार एसोसिएशन ने गलत बताते हुए विभाग के कार्यपालक अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बार का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही विभागीय सचिव से मिलकर विभागीय इइ के खिलाफ शिकायत करेगा. बार भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विश्वनाथ रथ ने कहा कि एक साजिश के तहत सरायकेला अनुमंडल कार्यालय को शहर से पांच किमी दूर ले जाया जा रहा है, जिसका बार पुरजोर विरोध करेगा.
उन्होंने कहा कि एसडीओ कार्यालय एवं न्यायालय आसपास ही होने चाहिएं, क्योंकि आइपीसी की कई धाराओं की सुनवाई एसडीओ ही करते हैं. एसडीओ कार्यालय के स्थानांतरण से लोगों को व्यावहारिक एवं आर्थिक परेशानी के साथ ही आर्थिक हानि भी होगी. श्री रथ ने कहा कि एसडीओ ऑफिस के स्थानांतरण के संबंध में जिला प्रशासन को जो सौंपे प्रतिवेदन में वर्तमान एसडीओ ऑफिस के नीची जमीन होने तथा जमीन की कमी जैसे कारण गिनाये गये हैं.
श्री रथ ने सवाल किया कि उक्त जमीन नीची है तब उन्हीं के विभाग ने उसी जगह करोड़ों की लागत से कोर्ट भवन क्यों बनवाया और आज भी कुछ न कुछ काम चल ही रहा है. उन्होंने पूछा कि बुंडू अनुमंडल कार्यालय 14000 वर्गफीट में भवन बन सकता है तो सरायकेला में 25000 वर्गफीट से अधिक जमीन में यहां क्यों नहीं बन सकता? उन्होंने अभियंता पर गलत प्रतिवेदन सौंपने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को गुमराह करने का आरोप भी लगाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवाशीष ज्योतिषी, निर्मल आचार्य, मधुसूदन महापात्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें