27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिंट मीडिया ही समाज में ला सकता है सकारात्मक बदलाव

सरायकेला : समाहरणालय में मना राष्ट्रीय प्रेस दिवस, बोले उपायुक्त प्रेस दिवस पर मिडिया के सामाने चुनौती विषय पर कार्यशाला आयोजित सरायकेला : जिला समाहरणालय में गुरुवार को डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप एसपी चंदन कुमार सिन्हा, डीडीसी आकांक्षा रंजन, एडीसी […]

सरायकेला : समाहरणालय में मना राष्ट्रीय प्रेस दिवस, बोले उपायुक्त

प्रेस दिवस पर मिडिया के सामाने चुनौती विषय पर कार्यशाला आयोजित
सरायकेला : जिला समाहरणालय में गुरुवार को डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप एसपी चंदन कुमार सिन्हा, डीडीसी आकांक्षा रंजन, एडीसी केवी पांडे, एसडीओ संदीप कुमार दुबे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती समेत सरायकेला, खरसावां एवं चांडिल के पत्रकार उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने ‘पत्रकारिता की चुनौती’ विषय पर अपने अपने विचार रखे
मीडिया कर्मियों ने अपनी चुनौतियों एवं उनसे निबटने पर बारी-बारी से विचार व सुझाव रखे. कहा गया मुद्दा विहीन पत्रकारिता मीडिया जगत एवं समाज दोनों के लिए घातक है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी छवि रंजन ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. देश व समाज के विकास में मीडिया की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अब काफी फास्ट हो गया है. कोई भी घटना या कार्यक्रम का तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आता है. फिर प्रिंट मीडिया में आता है. डीसी ने प्रिंट मीडिया को अधिक विश्वसनीय बताते हुए कहा कि समाज में बदलाव प्रिंट मीडिया ही ला सकता है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि आज मीडिया के सामने कई चुनौतियां है. मीडिया समाज का आईना होता है. एसपी ने जिला पुलिस की अोर से एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने की बात कही, जो पुलिस की खबरों को मीडिया तक समय-समय पर पहुंचाने का कार्य करेंगे. कार्यक्रम को एडीसी केवी पांडे एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम करीब दो घंटे तक चला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें