सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला से बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के दो नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के सचिव की पत्नी का अश्लील वीडियो बना लिया था. अश्लील वीडियो के जरिये ये लोग महिला को लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे.
वर्ष 2018 में भी छुट्टियां ही छुट्टियां, 16 लंबे वीकेंड, अभी से कर लें ट्रिप की प्लानिंग
उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे थे. इतना ही नहीं, इन लोगों ने IMA के सचिव की पत्नी से 10 लाख रुपये की मांग की थी. धमकी दे रहे थे कि यदि पैसे नहीं दिये, तो वीडियो को वायरल कर देगा. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने गुप्त तरीके से कार्रवाई की और महिला को लगातार ब्लैकमेल करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
BlackMoney पर वार : झारखंड, बंगाल के एक दर्जन ठिकानों पर छापा, 275 लोगों की टीम कर रही है छापामारी
जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान झारखंड विकास मोर्चा के नेता के रूप में हुई है. पुलिस ने बुधवार देर रात इन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस इन लोगों से सच्चाई उगलवाने के लिए पूछताछ कर रही है.