28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएनटी में संशोधन प्रस्ताव वापस लेना जन भावनाओं के अनुकूल

खरसावां. भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक, अर्जुन मुंडा ने कहा खरसावां : सरकार द्वारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन प्रस्ताव वापस लेना जन भावनाओं के अनुकूल एवं राज्य के आदिवासी-मूलवासियों के हित में है. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने खरसावां के आकर्षिणी गेस्ट हाउस में गुरुवार को भाजपा की […]

खरसावां. भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक, अर्जुन मुंडा ने कहा

खरसावां : सरकार द्वारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन प्रस्ताव वापस लेना जन भावनाओं के अनुकूल एवं राज्य के आदिवासी-मूलवासियों के हित में है. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने खरसावां के आकर्षिणी गेस्ट हाउस में गुरुवार को भाजपा की सरायकेला-खरसावां जिला कार्यसमिति की बैठक में कही. जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अर्जुन मुंडा ने कहा कि पं दीन दयाल उपाध्याय के सोच व सिद्धांत को आत्मसात करना है. श्री मुंडा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए सांगठनिक दायित्व सबसे ऊपर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश हित व जनहित में कार्य कर रही है. श्री मुंडा ने सांगठनिक एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि सभी को मिल कर नये भारत के सपनों को साकार करना है.
मुंडा के सुझाव पर सीएनटी में संशोधन वापस हुआ : सोय
पूर्व विधायक मंगल सोय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के सुझाव पर राज्य सरकार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन विधेयक वापस लिया.
संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करें : षाड़ंगी
भाजपा के जिला प्रभारी सह राज्य अल्प संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियों को ग्रामीणों के बीच ले जाने की अपील की. बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेंद्र सिंह, गणेश माहली डॉ मनोज कुमार, साधा सांडिल, शकुंतला माहली, अनंत राम टुडू, हरेकृष्ण प्रधान, राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
बैठक में लिये गये निर्णय : 13 अगस्त को सरायकेला में पं दीन दयाल शताब्दी वर्ष पर विचार गोष्ठी, 14 अगस्त को गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान से जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर तक तिरंगा यात्रा, 15 अगस्त को झंडाेत्तोलन के बाद बुरी आदत छोड़ने का संकल्प, 26 व 27 अगस्त को खरसावां विस क्षेत्र का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें