सरायकेला : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला की छात्राओं ने एसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित पुलिस अधिकारियों व जवानों को राखी बांधी तथा बदले में उनसे अपनी रक्षा का संकल्प लिया. सरायकेला थाना में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने पहले एसपी चंदन कुमार सिन्हा के माथे पर तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा.
इस मौके पर एसपी ने सभी बहनों को उपहार दे कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. एसपी ने कहा कि रक्षाबंधन हमें बहनों के प्रति भाइयों के कर्तव्य का एहसास दिलाता है. हमारा देश त्योहारों का देश है 3और हमारे देश में अलग-अलग तरीके से अनेक त्योहार मनाये जाते हैं, परंतु रक्षाबंधन का त्योहार का अलग ही महत्व है. एसपी ने कहा कि मां-बहनों की रक्षा के लिए जिला पुलिस सदैव तत्पर है. कार्यक्रम में छात्राओं ने सरायकेला थाना प्रभारी रणविजय सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को भी राखी बांधी.