बालू उठाव बंद होने से विकास कार्य होंगे प्रभावित
Advertisement
एनजीटी के फरमान पर घाटों से बालू उठाव बंद
बालू उठाव बंद होने से विकास कार्य होंगे प्रभावित दस जून से ही बालू का उठाव हो गया बंद, 15 अक्तूबर के बाद खुलेगा बालू घाट सरायकेला : जिला के बालू घाटों में बालू का उठाव 10 जून से ही बंद हो गया है. इसका कारण नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) का फरमान हैं. फरमान पर […]
दस जून से ही बालू का उठाव हो गया बंद, 15 अक्तूबर के बाद खुलेगा बालू घाट
सरायकेला : जिला के बालू घाटों में बालू का उठाव 10 जून से ही बंद हो गया है. इसका कारण नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) का फरमान हैं. फरमान पर जिला खनन विभाग ने अमल करते हुए बालू का उठाव दस जून से ही बंद कर दिया है, जो 15 अक्तूबर तक जारी रहेगा. इसके लिए सभी बालू घाट संचालकों को भी पत्र के माध्यम से बंद करने के लिए विभाग द्वारा अवगत कराया गया है.
गौरतलब है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के आदेश दिनांक 17 अगस्त 2016 के अनुसार एवं सिया डिया के गाइडलाइन के अनुसार मानसून सत्र में नदियों से बालू का उठाव व प्रेषण नहीं करना है. एनजीटी का तर्क है कि मानसून सत्र में नदियां उफनाई रहती है. इस दौरान बालू का उठाव नहीं होना चाहिए अन्यथा बालू का ठहराव नहीं होगा व नदियों का कटाव भी बढ़ेगा. एनजीटी के निर्देश पर जिला के सभी बंदोबस्त बालू घाट से बालू का उठाव बंद हो गया है.
जिला में 16 बंदोबस्त बालू घाट:
जिला में कुल 26 बालू घाट हैं. जिसमें से 16 बालू घाट बंदोबस्त हैं, जहां से बालू का उठाव किया जा रहा है. इस संबंध में जिला सहायक खनन पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि इन बालू घाट संचालकों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया था.
विकास कार्य होंगे प्रभावित:
बालू की अनुपलब्धता से जिला में विकास कार्य प्रभावित होंगे. जिला में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाएं बालू नहीं मिलने पर प्रभावित होंगी.
नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देश पर मानसून सत्र में जिला के बालू घाटों से बालू उठाव बंद कर दिया गया है जो 15 अक्तूबर तक जारी रहेगा.
संजीव कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, सरायकेला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement