साहिबगंज
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के आदेशानुसार झालसा के तत्वावधान में डालसा साहिबगंज की ओर से शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में इस वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका झारखंड के सभी जिलों में ऑनलाइन उद्घाटन हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने किया. इस अवसर पर न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद एवं न्यायाधीशगण उपस्थित थे. साहिबगंज व्यवहार न्यायालय स्थित लोक अदालत कक्ष में स्क्रीन पर लाइव देखा गया. उद्घाटन के उपरान्त पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष अखिल कुमार ने गठित बेंचों के भ्रमण के दौरान कहा कि यह ऐसी एकदिवसीय अदालत है, जिसमें वादों का त्वरित निपटारा किया जाता है. कहा कि समय-समय पर किये जा रहे इस प्रकार के आयोजनों में शरीक होकर अपने मामलों को निष्पादित कराएं. उन्होंने सभी विभाग के पदाधिकारियों से अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन में सहयोग करने की अपील की. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में साहिबगंज न्यायमंडल और राजमहल अनुमंडलीय न्याय मंडल में कुल 7845 मामलों का निपटारा करके 30,80,93,653 रुपये की समझौता राशि की प्राप्ति हुई. मौके पर कई विभाग के पदाधिकारी, कर्मी व वादीगण उपस्थित थे. इस दौरान प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय संजय कुमार उपाध्याय, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश-प्रथम रजनीकान्त पाठक, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश-तृतीय शेखर कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिंधु नाथ लामाये, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत, सिविल जज सह न्यायिक दंडाधिकारी अनूप मरांडी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुमित कुमार वर्मा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, लोक अभियोजक व उनके अधीनस्थ, चीफ लीगल एड डिफेन्स कौंसिल अरविन्द गोयल उपस्थित थे.
राजमहल की राष्ट्रीय लोक अदालत में 538 मामलों का निष्पादन :
राजमहल. राजमहल व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. अध्यक्षता एडीजे-फर्स्ट नीति कुमार ने की. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 538 मामलों का निष्पादन कर 61 लाख 45 हजार 846 रुपये की उगाही की गयी. इनमें बिजली विभाग के 95 मामलों का निष्पादन कर 05 लाख 50 हजार रुपये एवं बैंक के 186 मामलों का निष्पादन कर 54 लाख 95 हजार 845 रुपये की उगाही की गयी. राजस्व से जुड़े 150 मामलों का निष्पादन कर 40 हजार रुपये की उगाही की गयी. मौके पर एडिशनल प्रिंसिपल जज संजीव कुमार सिंह, सब जज-तृतीय रंजय कुमार, एसडीजेएम सह विधिक सेवा समिति के सचिव हुसामुद्दीन बारिश, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मिस मानसी, अधिवक्ता अमितेश कुमार, अरुण यादव, रवींद्र मंडल, अनवारुल हक़, विद्युत विभाग के पदाधिकारी, एसबीआई शाखा राजमहल, एसबीआई रामनगर के शाखा प्रबंधक सहित लाल माटी, उधवा, तीनपहाड़, बरहरवा, रामनगर, पररिया के शाखा प्रबंधक, न्याय प्रार्थी एवं न्याय कर्मी कमल कुमार, दिलीप उरांव, लक्ष्मी कुमारी झा, पीएलवी महेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है