साहिबगंज. साहिबगंज के पश्चिमी रेलवे फाटक पर प्रस्तावित फुट ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर शनिवार को दर्जनों शहरवासी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता सह सचिव पंकज मिश्रा से उनके आवास पर मिले. लोगों ने मांग की कि पुल निर्माण ऐसी जगह से हो, जहां आमजन को न्यूनतम क्षति पहुंचे. प्रारंभिक योजना में पुल का निर्माण एंड सी रोड से होकर होना था, लेकिन विरोध के बाद सर्वेक्षण में हुए नुकसान के आकलन को देखते हुए फिलहाल पटेल चौक से निर्माण का निर्णय लिया गया. इसी विषय पर पटेल चौक से बादशाह चौक के बीच रहने वाले लोग पंकज मिश्रा से मिलने पहुंचे. इस दौरान आइसीडी के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को भी बुलाया गया और पुल निर्माण से जुड़ी जानकारी ली गयी. पंकज मिश्रा ने स्पष्ट किया कि पुल निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन का अधिकतर हिस्सा रेलवे का होना चाहिए ताकि आमजन की संपत्ति को कम से कम नुकसान पहुंचे. उन्होंने आश्वासन दिया कि पश्चिमी रेलवे गेट पर पुल निर्माण में इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्वी रेलवे गेट पर भी जल्द ही फुट ओवर ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. पंकज मिश्रा ने कहा कि अगले चार वर्षों में साहिबगंज में विकास योजनाओं का जाल बिछाया जायेगा. मरीन ड्राइव, फोरलेन पथ और हवाई अड्डा जैसी परियोजनाएं प्राथमिकता में हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि छठ पर्व के बाद शहरवासियों को मरीन ड्राइव की सौगात मिल सकती है. हवाई अड्डे के शिलान्यास की भी पहल की जायेगी. बैठक में मो आफताब आलम, उमेश पांडेय, अशोक चौरसिया समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

