गंगा दशहरा . राजमहल के गंगा घाट पर उमड़ी भक्तों की भीड़
Advertisement
25 हजार श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी
गंगा दशहरा . राजमहल के गंगा घाट पर उमड़ी भक्तों की भीड़ राजमहल/तालझारी : गंंगा दशहरा के अवसर पर राजमहल उत्तर वाहिनी गंगा घाट पर रविवार के अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. गंगा में स्नान कर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर राजमहल शहरी क्षेत्र के अलावे बरहरवा, गुमानी, तीनपहाड़, […]
राजमहल/तालझारी : गंंगा दशहरा के अवसर पर राजमहल उत्तर वाहिनी गंगा घाट पर रविवार के अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. गंगा में स्नान कर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर राजमहल शहरी क्षेत्र के अलावे बरहरवा, गुमानी, तीनपहाड़, बरहेट, तालझारी, बेलदारचक, बाकुड़ी, गोड्डा सहित ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 25 हजार श्रद्धालु की भीड़ स्नान करने गंगा घाटों पर उमड़ पड़ी. सूर्य देव घाट, गुदारा घाट, महाजनटोली घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
वही गंगा पूजन करा रहे पुरोहित ने बताया कि आज का दिन विशेष रूप से श्रद्धालु मां गंगे की पूजा-अर्चना केला, आम, पान-सुपारी आदि फल का दान करते हैं. वहीं कई श्रद्धालुओं ने मन्नत पूरी होने पर अपने बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया. तालझारी प्रतिनिधि के अनुसार गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को मंगलहाट गंगा घाट में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा.
गायत्री परिवार की ओर से विशेष पूजा का आयोजन : गायत्री परिवार की ओर से रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर विशेष हवन कर मां गंगे की पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान जानकी राय, मंजू सिंह, जयंती राय, आशा रानी साहा, सुमित्रा देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement