डॉ बी मरांडी ने नहीं दिया प्रभार, डॉ विनोद कुमार ने लिया सीएस का स्वत: प्रभार
साहिबगंज : सोमवार को सदर अस्पताल के चिकित्सक, पदाधिकारी व कर्मचारियों के बीच सीएस को लेकर असमंजस की स्थिति देखी गयी. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि यहां के सिविल सजर्न कौन हैं.
सुबह 10:30 बजे एसीएमओ डॉ विनोद कुमार संयुक्त स्वास्थ्य भवन पहुंचे तथा द्वितीय तल स्थित सीएस कार्यालय में जाकर बैठ गये. वे करीब 40 मिनट तक सीएस कार्यालय में बैठे और विभाग के बड़ा बाबू बाबूल घोष को बुला कर खुद से ही प्रभार ग्रहण करने का प्रपत्र दिया. इधर, 12:15 बजे सिविल सजर्न डॉ बी मरांडी कार्यालय पहुंच कर दैनिक कार्य में लग गये. पदाधिकारी व कर्मचारी को दिन भर यह समझ में नहीं आ रहा था कि यह सब क्या हो रहा है.