राजमहल : प्रखंड में मनरेगा की स्थिति इतनी बुरी है कि मजदूरी भुगतान के लिए लोगों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है. बुधवार को मजदूरी की मांग को लेकर प्राणपुर पंचायत के करीब सौ मजदूरों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव कर दिया.
मजदूर असगर शेख, रैफुल खान, आलम शेख, हासेन शेख, घिसु शेख सहित अन्य ने बताया कि उन्हें दो फरवरी से योजना संख्या 1/13-2014 व तथा 2/13-14 मे पोखर जीर्णोधार व मिट्टी मोरंग सड़क निर्माण कार्य में प्रखंड मुख्यालय द्वारा आदेश मिलने के बाद मजदूरी कर रहे हैं. लेकिन विभाग की लापरवाही व पोस्ट ऑफिस की मनमानी के कारण सभी मजदूर व उनके परिवार भूखमरी के स्थिति में है.