28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान में लगी आग लाखों का नुकसान

उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के पियारपुर बाजार की एक कपड़ा दुकान में रविवार देर रात आग लग गयी. इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. पियारपुर बाजार में कृष्णापुर निवासी शाहजहां अली की कपड़ा की दुकान है. रविवार रात अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर दुकान में आग लगा दी. जिससे […]

उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के पियारपुर बाजार की एक कपड़ा दुकान में रविवार देर रात आग लग गयी. इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. पियारपुर बाजार में कृष्णापुर निवासी शाहजहां अली की कपड़ा की दुकान है. रविवार रात अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर दुकान में आग लगा दी. जिससे दुकान में रखा सारा सामान जल गया.

सूचना पर राधानगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक शिवकुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. इस मामले में मो शाहजहां अली ने राधानगर थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में उल्लेख किया है कि कलियाचक थाना क्षेत्र के कृष्णापुर के शाहजहां अली उत्तर प्यारपुर स्थित नईमुदीन शेख के आवास में किराये में रहता है. प्यारपुर बाजार स्थित असराउल शेख के मकान पर किराये में दुकान चलाता है. रात लगभग 11 बजे दुकान बंद कर वापस घर गया. सोमवार सुबह चार बजे प्यारपुर बाजार के चाय दुकानदार ने दुकान से धुआं निकलते देखा. उसने सूचना दी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल गया था. लगभग चार लाख का नुकसान हुआ है.

पियारपुर बाजार की है घटना
चार लाख के सामान जलकर राख
थाना में दिया गया आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें