उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के पियारपुर बाजार की एक कपड़ा दुकान में रविवार देर रात आग लग गयी. इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. पियारपुर बाजार में कृष्णापुर निवासी शाहजहां अली की कपड़ा की दुकान है. रविवार रात अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर दुकान में आग लगा दी. जिससे दुकान में रखा सारा सामान जल गया.
सूचना पर राधानगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक शिवकुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. इस मामले में मो शाहजहां अली ने राधानगर थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में उल्लेख किया है कि कलियाचक थाना क्षेत्र के कृष्णापुर के शाहजहां अली उत्तर प्यारपुर स्थित नईमुदीन शेख के आवास में किराये में रहता है. प्यारपुर बाजार स्थित असराउल शेख के मकान पर किराये में दुकान चलाता है. रात लगभग 11 बजे दुकान बंद कर वापस घर गया. सोमवार सुबह चार बजे प्यारपुर बाजार के चाय दुकानदार ने दुकान से धुआं निकलते देखा. उसने सूचना दी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल गया था. लगभग चार लाख का नुकसान हुआ है.