बरहेट : बरहेट थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 29/14 हत्या के एक मामले का उदभेदन करते हुए हत्या के अभियुक्त केसाफु ली गांव के एक दंपती को सोमवार को बरहेट बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में बीते बुधवार को बरहेट थाना पुलिस ने केसाफुली जंगल से एक शव बरामद किया था.
जिसकी पहचान छुछी गांव के लखीन हांसदा के रूप में किया गया था. थाना पुलिस ने बताया कि लखीन 22 फरवरी से घर से गायब था. जिसका पता 12 मार्च को उस वक्त चला जब छुछी गांव की कुछ महिलाएं जंगल में जलावन इकट्टा करने गयी थी. इस मामले में केसाफफुली गांव के पुलिस किस्कू तथा उसकी पत्नी मरांगमय मुमरू को सोमवार को बरहेट बाजार से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि लगभग बीते 20 दिन पूर्व वह पति-पत्नी चटकम हाट से घर लौट रहे थे. इस दौरान केसाफुली जंगल में पुलिस किस्कू शौच करने लगा और मरांगमय जंगल में अकेली खड़ी थी. इस बीच चटकम हाट से ही छुछी गांव के लखीन हांसदा भी लौट रहा था. उसने मरांगमय को जंगल में अके ला पाकर उसके साथ छेड़-छाड़ करने लगा जिससे वह चिल्लाने लगी तभी पुलिस किस्कू वहां आ पहुंचा और दोनों ने मिलकर उसकी हत्या गला दबाकर तथा पत्थर से मारकर कर दी. इस मामले में पुलिस अपना अनुसंधान कर रही है.