साहिबगंज : समन्वय समिति की बैठक में डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि विभिन्न योजनाओं की मासिक रिपोर्ट नहीं देनेवाले संबंधित विभागों के अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. हर हाल में रिपोर्ट डीआरडीए को देना सुनिश्चित करें. सोमवार को विकास भवन में डीसी ने डोभा निर्माण व एमआइएस इंट्री, मजदूरों का खाता खोलना, आधार सीडिंग, फ्रिजिंग, मैपिंग व डीबीटी, जियो टैगिंग, आंगनबाड़ी केंद्र , जॉब कार्ड वेरिफिकेशन, प्रधानमंत्री आवास योजना,
एनआरएलएम, विधायक पद एवं मुख्यमंत्री विकास योजना, पर्यटन, स्वेडियम, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, स्णसद आदर्श ग्राम योजना, आदर्श ग्राम येाजना की समीक्षा की. बैठक में डीडीसी राजकुमार, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, आइटीडीए निर्देशक बबलू मुर्मू, सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी, एसडीओ राजमहल चिंटू दुराय, बुस, सहित साहिबगंज, राजमहल, तालझारी, बरहेट, बरहरवा के बीडीओ व सीओ, विशेष प्रमंडल, आरइओ व एनआरपी के कार्यालय अभियंता, डीएसइ व डीब्ल्यूओ उपस्थित थे.