28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वनों से नहीं तोड़ने देंगे केंदु पत्ता

निर्णय. दुर्गा टोला के 40 गांव के रैयतों ने की बैठक, कहा बोरियो में आदिम जनजाति समुदाय की बैठक हुई. जिसमें समुदाय के लोगों ने कहा कि 1992 से आज तक रैयतों को विभाग के द्वारा केंदु पत्ता का भुगतान नहीं किया गया. यदि भुगतान नहीं किया गया तो गांव से केंदु पत्ता नहीं तोड़ने […]

निर्णय. दुर्गा टोला के 40 गांव के रैयतों ने की बैठक, कहा

बोरियो में आदिम जनजाति समुदाय की बैठक हुई. जिसमें समुदाय के लोगों ने कहा कि 1992 से आज तक रैयतों को विभाग के द्वारा केंदु पत्ता का भुगतान नहीं किया गया. यदि भुगतान नहीं किया गया तो गांव से केंदु पत्ता नहीं तोड़ने दिया जायेगा.
साहिबगंज : पहाड़िया लैंड मुक्ति सेना के बैनर तले बोरियो प्रखंड के दुर्गा टोला पंचायत के 40 गांव के आदिम जनजाति सामुदाय के लोगों की बैठक सोमवार को दोपहर एक बजे दुर्गा टोला स्थित तिलका बांझी चौक पर पहाड़ियों मुक्ति सेना के संगठन मंत्री कृष्णा साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम संगठन को मजबूत बनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दुर्गा टोला पंचायत के 40 गांव में बन विभाग साहिबगंज के द्वारा रैयती जमीन से केंदु पत्ता तोड़ा जा रहा है.
उसे समाज के द्वारा रोका जायेगा. क्योंकि वन प्रमंडल विभाग के द्वारा रैयतों को पूर्व घोषित तय राशि कई वर्षों से नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में दुर्गा टोला के मुखिया गांगू पहाड़ियों ने कहा कि सन 1992 से आज तक हम रैयतों को विभाग के द्वारा केंदु पत्ता का भुगतान नहीं किया गया. जबकि 1992 तक हम रैयतों को केंदुपत्ता का भुगतान विभाग के द्वारा किया जाता रहा है. जिसकी रसीद आज तक हमलोगों के पास है. निर्णय लिया गया कि सेना का शिष्टमंडल उपायुक्त व डीएफओ को ज्ञापन सौपेंगा.
पहाड़िया मुक्ति सेना के बैनर तले बैठक कर लिया गया निर्णय
कौन-कौन थे उपस्थित
दुर्गा टोला तिलका बांझी चौक पर पहाड़िया लैंड मुक्ति सेना की बैठक में सेना के संगठन मंत्री कृष्णा साह, जिला अध्यक्ष हीरा लाल चौधरी, शील केशो पहाड़िया, मुखिया गांगू पहाड़िया, ग्राम प्रधान बमड़ा पहाड़िया, राकेश पहाड़िया, चुटूया पहाड़िया, चिगो पहाड़िया, बेहरी पहाड़िया, महेश्वर पहाड़िया, मैसा पहाड़िया, बिजु पहाड़िया, चंदु पहाड़िया, छोटा जंगलु पहाड़िया, बबलू पहाड़िया सहित दर्जनों पहाड़िया समुदाय के महिला व पुरुष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें