23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजे की मांग पर लगा जाम

विरोध. स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में दो की मौत के बाद फूटा आक्रोश पतना : बरहरवा-बरहेट पथ पर रांगा थाना क्षेत्र के केसरो समीप शुक्रवार को स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोग घायल हो गये थे. वहीं सफीक अंसारी (मोदीकोला) की मौत हो गयी थी. घटना में दो-दो मौत हो जाने के […]

विरोध. स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में दो की मौत के बाद फूटा आक्रोश

पतना : बरहरवा-बरहेट पथ पर रांगा थाना क्षेत्र के केसरो समीप शुक्रवार को स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोग घायल हो गये थे. वहीं सफीक अंसारी (मोदीकोला) की मौत हो गयी थी. घटना में दो-दो मौत हो जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह 8:40 मिनट पर शव को रखकर बरहरवा-बरहेट मुख्य पथ के मोदीकोला सड़क को बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने पर पतना अंचलाधिकारी नरेश कुमार मुंडा,
पुलिस निरीक्षक कपिलदेव प्रसाद केसरी, रांगा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास, बरहरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार सदल-बल जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों के काफी समझाया-बुझाया. लेकिन ग्रामीण स्कॉर्पियो मालिक अफजल अंसारी को जाम स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. लगभग तीन घंटे बीत जाने के बाद भी स्कॉर्पियो मालिक के जाम स्थल पर नहीं आने पर आक्रोशित ग्रामीण मोदीकोला स्थित उसके आवास पर पहुंच कर पथराव करने लगे. स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस निरीक्षक श्री केसरी ने जिले के वरीय पदाधिकारियों से बात कर अतिरिक्त पुलिस बल, दंगा निरोधी दस्ता व महिला पुलिस को जाम स्थल पर बुलवाया.
राजमहल डीएसपी सुनील कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से जाम हटाने को कहा. उन्होंने कहा कि मुआवजे को लेकर स्कॉर्पियो मालिक, परिजन व बुद्धिजीवी बैठकर वार्ता करें. सड़क जाम करना समस्या का समाधान करेंगे. इसके उपरांत उन्होंने थाना प्रभारी व पुलिस बल को जाम हटाने का निर्देश दिया. लगभग पांच घंटे बाद जाम हटा. स्थिति सामान्य होने के बाद मृतक के परिजन व स्कॉर्पियो मालिक के बीच मुआवजे की मांग को लेकर वार्ता की गयी. जिसमें पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक सफीक के परिजन को 20 हजार रुपये व प्रधानमंत्री आवास योजना, विधवा पेंशन योजना का लाभ दिये जाने एवं गाड़ी मालिक की ओर से डेढ़ लाख रुपये दिये जाने पर
सहमति बनी.
स्कॉर्पियो मालिक के घर पर किया पथराव, पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
मृतक के परिजन का रो-रोकर है बुरा हाल
शुक्रवार शाम स्कॉर्पियो मोटरसाइकिल की टक्कर में मृतक सफीक अंसारी की पत्नी बेगम बीबी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी ने बिलखते हुए बताया कि कमाने वाला ही मर गया तो अब घर कैसे चलेगा. मृतक अपने पीछे सात छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गये हैं.
आक्रोशित ग्रामीण स्कॉर्पियो मालिक को जाम स्थल पर बुलाने पर अड़े
अतिरिक्त पुलिस बल, दंगा निरोधी दस्ता व महिला पुलिस को जाम स्थल पर बुलवाया
तीन घंटे इंतजार के बाद वाहन मालिक के आवास पर लोगों ने किया पथराव
20 हजार तत्काल मदद व डेढ़ लाख रुपये वाहन मालिक द्वारा दिये जाने के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण
ये थे उपस्थित : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार, पतना अंचलाधिकारी नरेश कुमार मुंडा, रांगा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास, बरहरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार, राधानगर थाना प्रभारी संजय प्रसाद, कोटालपोखर थना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा, बरहेट पूर्व उप प्रमुख उमेद अली अंसारी, ग्रामीण रेजाउल, अमजद अंसारी, समशेर अंसारी सहित दर्जनों पुलिस बल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें