Advertisement
पूर्व विधायक अरुण मंडल के भाई वरुण पर जानलेवा हमला नाकाम
ग्रामीणाें ने बरामद किया देशी पिस्तौल व कारतूस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुिलस उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के बेगमगंज मोड़ के समीप मंगलवार की प्रात: लगभग 9 बजे एक कथित अपराधी द्वारा पूर्व विधायक अरुण मंडल के भाई वरुण मंडल पर एक नाकाम जानलेवा हमला किया गया. आरोपी मौके से भागने में […]
ग्रामीणाें ने बरामद किया देशी पिस्तौल व कारतूस
मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुिलस
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के बेगमगंज मोड़ के समीप मंगलवार की प्रात: लगभग 9 बजे एक कथित अपराधी द्वारा पूर्व विधायक अरुण मंडल के भाई वरुण मंडल पर एक नाकाम जानलेवा हमला किया गया. आरोपी मौके से भागने में सफल रहा. इस दौरान ग्रामीणों ने भाग रहे अपराधी के पास से बरामद एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के अनुसार बेगमगंज निवासी वरुण मंडल मंगलवार सुबह अपने आम बगीचा गये हुए थे. इसी बीच बेगमगंज निवासी सेनाउल शेख देशी कट्टा के साथ वहां पहुंचा और वरुण पर बंदूक तान दी किंतु तब तक ग्रामीण वहां जमा हो गये. जिसे देख सेनाउल शेख हथियार छोड़ फरार हो गया.
सूचना मिलते ही राधानगर थाना के सअनि रमेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा एक देशी कट्टा बरामद कर थाना ले आये. इस संबंध में वरुण ने राधानगर थाना में लिखित शिकायत की है जिसमें उल्लेख किया गया है कि वरुण मंडल को सेनाउल ने पुराने मामले में बयान बदलने की बात कही. ऐसा नहीं करने पर दोनों गवाह वरुण मंडल और शिवपति मंडल को जान से मार देने की धमकी दी तथा देशी कट्टा निकालकर गोली मारने का प्रयास किया गया. बताया कि वर्ष 2007 में हुए गयासुद्दीन शेख की हत्या का मामला राधानगर थाना कांड संख्या 187/07 में वरुण गवाह है जिसमें सेनाउल शेख आरोपित है. वहीं राधानगर थाना पुलिस वरुण कुमार मंडल के बयान पर थाना कांड संख्या 38/17 में धारा 341, 323, 504 एवं 307 के तहत सेनाउल शेख के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement