राजमहल : शहर के महाजनटोली स्थित श्रीकृष्ण मुरारी गौशाला में कार्य कर रहे गौ सेवक पर रविवार की संध्या को जानलेवा हमला हुआ. घायल गौ सेवक सीताराम ढोली को इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल ने […]
राजमहल : शहर के महाजनटोली स्थित श्रीकृष्ण मुरारी गौशाला में कार्य कर रहे गौ सेवक पर रविवार की संध्या को जानलेवा हमला हुआ. घायल गौ सेवक सीताराम ढोली को इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घायल ने पुलिस को दिये बयान में बताया है की प्रतिदिन की तरह गोशाला में गौ सेवा के लिए गया था तभी प्रीतम चिरानिया, प्रदीप अग्रवाल, अशोक अग्रवाल व ब्रजकिशोर राय सहित अन्य ने मारपीट कर घायल कर दिया है. मामले को लेकर पुलिस प्रशासन छानबीन में
जुटी है.
कहते हैं संरक्षक :
गो सेवक पर जानलेवा हमला हुई है. पुलिस मामले पर त्वरित कार्य करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करे.
कालीचरण मंडल, संरक्षक, गोशाला
कहते हैं थाना प्रभारी :
थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी ने कहा की मामले की जांच की जा रही है. आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.