दियारा क्षेत्र में राजन गिरोह की धमक से दहशत में ग्रामीण
Advertisement
रंगदारी नहीं मिलने पर 85 बीघा परवल फसल को किया नष्ट
दियारा क्षेत्र में राजन गिरोह की धमक से दहशत में ग्रामीण राजमहल : पीके की गिरफ्तारी से जहां जिला पुलिस-प्रशासन राहत की सांस ली है. वहीं दियारा क्षेत्र में राजन गिरोह की धमक से दहशत का माहौल है. झारखंड व बिहार राज्य की सीमा पर अवस्थित राजमहल थाना क्षेत्र गदाई दियारा के किसानों को राजन […]
राजमहल : पीके की गिरफ्तारी से जहां जिला पुलिस-प्रशासन राहत की सांस ली है. वहीं दियारा क्षेत्र में राजन गिरोह की धमक से दहशत का माहौल है. झारखंड व बिहार राज्य की सीमा पर अवस्थित राजमहल थाना क्षेत्र गदाई दियारा के किसानों को राजन गिरोह को रंगदारी देखकर फसल उगाना पड़ता है. 14 किसानों द्वारा राजन को रंगदारी नहीं देने पर गिरोह के सदस्यों ने हथियार की नोंक पर छह ट्रैक्टर से 85 बीघा खेत में लगी परवल के फसल को जुताई कर नष्ट कर देने का मामला प्रकाश में आया है.
राजन गिरोह के गुर्गे सीमावर्ती क्षेत्र के दियारा में आये दिन दहशत फैलाते रहते हैं. किसानों का कहना है कि इससे पूर्व भयभीत होकर गेहूं की फसल में भी प्रति किसान 4000 से 5000 तक की रंगदारी दिये थे. लगभग 14 किसानों के 85 बीघा जमीन में लगी परवल की फसल के बदले राजन गिरोह के सदस्यों ने प्रति बीघा 2000 की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर गदाई दियारा के किसान मोहम्मद शमशेर शेख आठ बीघा, शेख मकल्लू 10 बीघा, शेख अजीम तीन बीघा, टिंकू मंडल 10 बीघा,
पहाड़ी मंडल 10 बीघा, शेख सहाबुद्दीन तीन बीघा, झकसा मंडल 10 बीघा, निवास मंडल 10 बीघा, लालू मंडल आठ बीघा, दाऊद खां तीन बीघा, फुरकान अंसारी तीन बीघा, शेख निजाम 1 बीघा, शेख शकील तीन बीघा, शेख अजमेर तीन बीघा, सुखराज मंडल व लखन मंडल की जमीन में लगी परवल की फसल को राजन गिरोह के सदस्यों ने नष्ट कर दिया है. मालूम हो कि राजन गिरोह इससे पूर्व कलाई का फसल में भी रंगदारी वसूल चुके हैं. राजन का मुख्य केंद्र बिंदु क्षेत्र का किसान ही होता है राजन ने किसानों की रात की नींद तक उड़ा रखी है. इस संबंध में थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी ने कहा कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ सुनील कुमार ने कहा कि अपराधियों द्वारा फसल नष्ट करने की घटना उनके संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा हुआ है तो कठोरात्मक कारवाई की जायेगी. किसी भी परस्थिति में अपराधियों को पनपने नहीं दिया जायेगा. किसानों को सुरक्षा भी मुहैया कराया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement