21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी की मांग, महिलाओं ने थाना में दिया आवेदन

कहा: गांव के बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है तालझारी : पूर्ण शराबबंदी की मांग राजमहल थाना क्षेत्र के अलावे तालझारी थाना क्षेत्र की महिलाओं ने भी आवाज उठाने लगी हैं. थाना क्षेत्र के कल्याणी पंचायत के मेहंदीपुर व धनवाद भट्टा के सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार को थाना में आकर अवैध शराब बिक्री को बंद […]

कहा: गांव के बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है

तालझारी : पूर्ण शराबबंदी की मांग राजमहल थाना क्षेत्र के अलावे तालझारी थाना क्षेत्र की महिलाओं ने भी आवाज उठाने लगी हैं. थाना क्षेत्र के कल्याणी पंचायत के मेहंदीपुर व धनवाद भट्टा के सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार को थाना में आकर अवैध शराब बिक्री को बंद कराने के लिए लिखित आवेदन दिया है. मेहंदीपुर व धनबाद गांव से आई रीता देवी, लखी सोरेन, रेखा देवी, सावित्री देवी, नोमिता देवी, रूबी देवी, बंसती देवी, सीमा कुमारी सहित दर्जनों महिलाओं ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा की गांव में शराब बनाने व बेचने का धंधा जोर-शोर से किया जा रहा है. जिससे गांव के बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है
. इसके साथ साल युवा पीढ़ी भी शराब के नशे का आदि होते जा रहे हैं. जिससे हम महिलाओं को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शराब बनाने व बेचने को बंद करने की मांग की है. इस संबंध में थाना प्रभारी राम हरीश निराला ने बताया की सूचना मिली है. छानबीन कर कारवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें