अपराध . सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
बोरियो-साहिबगंज पथ पर एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बोरियो : बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर सवैया पुल समीप रविवार रात 8 बजे पुलिस सड़क किनारे से अधेड़ का शव बरामद किया. दूसरे दिन उसकी पहचान ताला टोला निवासी मंजे हेंब्रम (40) के रूप में की गयी. प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. मृतक मंजे हेंब्रम की पत्नी संझली बास्की ने बताया कि रविवार दोपहर दो बजे मामा घर जाने की बात कह कर निकले थे. फोन पर बताया कि कदमा गांव में कुछ काम हैं. उसके बाद मामा घर चले जायेंगे.
लेकिन क्या पता था कि रास्ते में उसकी मौत हो जायेगी. पत्नी ने बताया कि मजदूरी के पैसे से चार परिवार का भरण पोषण होता है. पिता के मौत के बाद बेटी रानी हेंब्रम व बेटा अनिकेट हेंब्रम का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. हालांकि बोरियो पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर रही है. बोरियो थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.
हत्या की भी लगायी जा रही आशंका : प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी मंजे साइकिल पर सवार होकर बांझी की ओर जा रहा था. सवैया पुल के पास शव मिला है. सिर पर किसी रड या लाठी से मार कर हत्या करने और शव को सड़क पर फेंक दिया ताकि लोग समझे की वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. अब सवाल उठता है कि अगर वाहन की धक्के से मंजे की मौत हुई तो सिर्फ सिर पर ही गहरी चोट क्यों, बहरहाल पुलिस हर बिंदु को छानबीन में जुटी हुई है.
बढ़ई का काम करता था मंजे : परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बढ़ई का काम करता था. काम के सिलसिले में तेतुलिया जा रहा था. बड़ा ही शांत स्वभाव था.