निबटारा . साहिबगंज में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
Advertisement
393 मामले निष्पादित
निबटारा . साहिबगंज में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 393 मामले का निष्पादन किया गया. वहीं 7.26 लाख की वसूली हुई. साहिबगंज : बैंक पदाधिकारियों पर ही नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन का दायित्व है. प्रधानमंत्री आगमन का सफल आयोजन के तुरंत बाद […]
जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 393 मामले का निष्पादन किया गया. वहीं 7.26 लाख की वसूली हुई.
साहिबगंज : बैंक पदाधिकारियों पर ही नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन का दायित्व है. प्रधानमंत्री आगमन का सफल आयोजन के तुरंत बाद डीसी एवं एसपी की इस अदालत में मौजूदगी उनकी कार्य क्षमता को दर्शाना है. यह बातें शनिवार को लोक अदालत भवन में सुबह 11 बजे आयोजित नेशनल लोक अदालत का संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिथिलेश प्रसाद ने कही. उन्होंने कहा कि न्यायाधीश, डीसी एवं एसपी एक सीमा में रह कर ही कार्य करते हैं.
उन्होंने कहा कि बैंक लोन प्राप्त कर्ता इस मंच के माध्यम से राहत सकते है. वहीं डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि अशांति से परिवार एवं समाज पर बुरा असर पड़ता है. उन्होंने लोगों को कहा दिल और दिमाग की बात सुने. एसपी पी मुरूगन ने कहा कि सुलहनीय मुकदमे क्षेत्रों का आपस में बैठ मिलकर सुनायें. पुलिस इस मंच के माध्यम से वैसे मामलों में सकारात्मक कार्य करेगी. इस मौके पर पांच बेचों के माध्यम से कुल तीन व चार लिपिजेशन में 393 मामले का निष्पादन किया गया एवं सात लाख 26 हजार 72 रुपये राजस्व की वसूली की गयी. मौके पर न्यायाधीश रामबचन सिंह, ललित प्रकाश चौबे, संघ अध्यक्ष पीएन तिवारी ने संबोधित किया. एवं मंच संचालन एसएन सिकदर ने की. मौके पर न्यायाधीश रामजीत यादव, एएम त्रिपाठी, डीएन शुक्ला सहित दर्जनों विभिन्न बैंकों व विभाग से आये पदाधिकारी, अधिवक्तागण, न्यायालय कर्मी व दूर-दराज से आये न्यायालय प्रार्थी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement