रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अब से कुछ देर में झारखंड के साहेबगंज पहुंचेंगे, वे यहां गंगा नदी पर बनने वाले पुल का उद्घाटन करेंगे. यह पुल झारखंड के साहेबगंज से बिहार के मनिहारी के बीच बनेगा. यह पुल 21.9 किलोमीटर लंबा होगा. इस पुल के निर्माण के बाद संताल परगना क्षेत्र का बिहार और उत्तर-पूर्वी राज्यों से सीधा संपर्क हो जायेगा. साहेबगंज और उसके आसपास का इलाका खनिज संपदा से परिपूर्ण है, लेकिन उचित यातायात के अभाव में यह क्षेत्र राष्ट्र की मुख्यधारा से पिछड़ा है. आइए जानें इस पुल की खासियत:-
-यह एक फोरलेन पुल होगा. जो साहेबगंज सहित पूरे संताल परगना को राष्ट्र के मुख्यधारा से जोड़ देगा.
-पुल की लंबाई 21.9 किलोमीटर होगी.
-पुल की कुल लागत 2266 करोड़ होगी.
-इस परियोजना के निर्माण में कुल 89000 मानव दिवस के रोजगार सृजन की क्षमता है.
-भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस पुल का निर्माण करेगा, यह भारत के बड़े पुलों में से एक होगा.