राजमहल : शहर के हाटपाड़ा के खेत में बुधवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में हाटपाड़ा मुहल्ला के ही एक व्यक्ति का शव को बरामद किया गया. मृतक की पहचान हाटपाड़ा निवासी प्रदीप हलदार के रूप में किया गया. मृतक पेशे से मछली मारने का कार्य करता था. परिजनों ने बताया की रात करीब एक बजे मृतक प्रदीप अपने घर से बाहर गया था. बुधवार के अहले सुबह चरवाहा ने शव देखकर परिजनों व मुहल्लेवासियों को इसकी सूचना दी. मृतक की मां गुलाबी बेवा ने अपने बेटा का हत्या होने की आशंका जाहिर की है.
मृतक के छाती में खरोंच के निशान व चेहरे में चोट से खून की निशान हत्या होने की आशंका जाहिर कर रही है. घटनास्थल पर राजमहल थाना के एसआइ पवन सिंह व एएसआई सुरेंद्र उरांव मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजे. इस संबंध में थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी ने कहा की संदिग्ध अवस्था में बरामद शव की पोस्टमार्टम करायी जा रही है मामले की जांचोपरांत ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा.