21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन 15 को, 30 को होगा मतदान

साहिबगंज/बोरियो : सकरूगढ़ पोखरिया लैंपस के संचालन को लेकर लैंपस प्रबंधककारिणी गठन हेतु नामांकन दाखिल, नामांकन पर आपत्ति, नाम वापसी, चुनाव चिह्न आवंटन व मतदान की तिथि की घोषणा सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी रमेश कुमार झा द्वारा कर दी गयी है. संबंध में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी रमेश कुमार झा ने […]

साहिबगंज/बोरियो : सकरूगढ़ पोखरिया लैंपस के संचालन को लेकर लैंपस प्रबंधककारिणी गठन हेतु नामांकन दाखिल, नामांकन पर आपत्ति, नाम वापसी, चुनाव चिह्न आवंटन व मतदान की तिथि की घोषणा सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी रमेश कुमार झा द्वारा कर दी गयी है. संबंध में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी रमेश कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 15 मार्च को नामांकन दाखिल, 17 मार्च को नामांकन पर आपत्ति, 19 मार्च को नामांकन की वापसी, 21 मार्च को प्रत्याशी को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. वहीं 30 मार्च को विशेष आमसभा सह निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.

आमसभा व चुनाव संबंधी जानकारी लैंपस के सभी वैध सदस्यों को डाक के माध्यम से सूचित कर दिया गया है. वहीं बोरियो प्रतिनिधि के अनुसार बोरियो प्रखंड अंतर्गत मत्स्य जीवी सहयोग समिति का निर्वाचन कार्यक्रम 24 मार्च को पंचायत भवन बोरियो बाजार के कार्यालय प्रांगण में संपन्न होगी.

जिसके लिये 14 मार्च को समिति के सदस्यों द्वारा बोरियो बाजार पंचायत भवन के कार्यालय में पर्चे दाखिल किये जायेंगे. समिति ने निर्वाचन कार्यक्रम को संपादित करने के लिये संचालन पदाधिकारी साहिबगंज द्वारा विजेंद्र कुमार सप्रपदा बोरियो को निर्वाचन पदाधिकारी तथा जितेंद्र कुमार सप्रपदा पतना को अनुकाल्पिक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. यह जानकारी मत्स्यजीवी सहयोग समिति के पंचु केवट ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें