विरोध . 10 वर्ष बाद भी जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर भड़के शोभनपुर भट्टा के ग्रामीण
Advertisement
सड़क निर्माण कार्य रोक की नारेबाजी
विरोध . 10 वर्ष बाद भी जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर भड़के शोभनपुर भट्टा के ग्रामीण शोभनपुरभट्टा से किशनपुर प्रसाद दियारा तक सड़क पक्कीकरण का कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है. हंगामा के बाद काम कर रहे मजदूर निर्माण स्थल से चले गये हैं. ग्रामीणों ने कहा कि एक सप्ताह में मुआवजा नहीं […]
शोभनपुरभट्टा से किशनपुर प्रसाद दियारा तक सड़क पक्कीकरण का कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है. हंगामा के बाद काम कर रहे मजदूर निर्माण स्थल से चले गये हैं. ग्रामीणों ने कहा कि एक सप्ताह में मुआवजा नहीं मिला तो अनिश्चितकालीन के लिए काम बंद कर देंगे.
साहिबगंज : सदर प्रखंड के शोभनपुर भट्टा से किशन प्रसाद दियारा तक बन रही पक्की सड़क सड़क में जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में कार्य बंद करा कराकर विरोध प्रदर्शन किया है. जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव, ग्रामीण डब्लु यादव, सुरेंद्र यादव ने कहा कि 10 वर्ष पहले सड़क बनी थी.
उस वक्त भी मुआवजा देने की बात कही थी. पर आज भी शोभनपुर भट्टा, तालबन्ना, महादेवगंज, किशनप्रसाद समेत मिर्जाचौकी तक बन रही सड़क में मुआवजा नहीं मिला है. ग्रामीणों ने डीसी से बात करने की बात कही है. इस दौरान ग्रामीणों ने जान दे देंगे, पर जमीन नहीं देंगे की नारे लगा रहे थे. हंगामा के बाद काम कर रहे मजदूर चले गये. ग्रामीणों ने कहा कि 20-20 फीट जमीन सड़क में चली गयी है. पर मुआवजा नहीं मिला है. एक सप्ताह के अंदर नहीं मिला तो अनिश्चितकालीन बंद किया जायेगा. सभी लोग ग्रामीण वीरबल यादव, गर्जन यादव, महेंद्र सिन्हा, रमेश यादव, ललिता देवी, बेबी देवी ने विरोध किया. इधर कंपनी के सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि मुआवजा देने का काम भू-अर्जन पदाधिकारी का है. काम बंद कराने से दिक्कत हो रही है. इधर भू-अर्जन पदाधिकारी विनय मिश्रा ने कहा कि मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement