मार्च 2017 तक ओडीएफ करने का निर्धारित था लक्ष्य
Advertisement
शौचालय निर्माण नहीं करनेवाले लाभुुकों पर होगी कार्रवाई
मार्च 2017 तक ओडीएफ करने का निर्धारित था लक्ष्य कार्यपालक पदाधिकारी लाभुकों को कर रहे हैं चिह्नित साहिबगंज : नगर परिषद क्षेत्र में 5605 स्वीकृत शौचालय मेें 4146 शौचालय का ही निर्माण हो पाया है. अब भी 1459 शौचालय कार्य बाकी है. मार्च 2017 तक नप क्षेत्र को ओडीएफ करने का लक्ष्य निर्धारित है. 28 […]
कार्यपालक पदाधिकारी लाभुकों को कर रहे हैं चिह्नित
साहिबगंज : नगर परिषद क्षेत्र में 5605 स्वीकृत शौचालय मेें 4146 शौचालय का ही निर्माण हो पाया है. अब भी 1459 शौचालय कार्य बाकी है. मार्च 2017 तक नप क्षेत्र को ओडीएफ करने का लक्ष्य निर्धारित है. 28 वार्डों काे ओडीएफ करने को लेकर काफी सजग है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रामनरेश सोनी ने साफ शब्दों में कहा है कि लोगों के बैंक खाता में शौचालय निर्माण का पैसा चला गया है. अबतक शौचालय निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया है.
उनलोगों पर नप प्रशासन विधि संवंत कार्रवाई करते सर्टिफिकेट केस किया जायेगा. 28 जनवरी 2017 को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई विभागीय समीक्षात्मक बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार 31 मार्च तक सभी नगर निकायों को ओडीएफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक राजेश कुमार शर्मा का पत्र नगर परिषद साहिबगंज को भी प्राप्त हो चुका है. इसलिए नप प्रशासन शौचालय का निर्माण कार्य जोर-शोर से लगा है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार नगर परिषद के वार्ड नंबर 26 में शौचालय का निर्माण का धीमी गति से हो रहा है. वार्ड नंबर 26 में 725 शौचालय का निर्माण स्वीकृत है. इसमें 465 शौचालय का निर्माण होना बाकी है. वहीं वार्ड नंबर 6 में 109, वार्ड नंबर 25 में 143, वार्ड नंबर 24 में 155 शौचालय का निर्माण होना बाकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement