21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीनपहाड़ हत्याकांड के तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

राजमहल : थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ पहाड़ी पर हुई हत्या मामले का उद्भेदन करने को लेकर पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. बीते 12 फरवरी को पहाड़ी से बरामद युवक के शव की पहचान 14 फरवरी को तेतुलिया के संजीव दास के रूप में परिजनों व ग्रामीणों ने किया. मृतक की पहचान होने के […]

राजमहल : थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ पहाड़ी पर हुई हत्या मामले का उद्भेदन करने को लेकर पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. बीते 12 फरवरी को पहाड़ी से बरामद युवक के शव की पहचान 14 फरवरी को तेतुलिया के संजीव दास के रूप में परिजनों व ग्रामीणों ने किया. मृतक की पहचान होने के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहा.

शव बरामदगी के 10 दिन पूर्व संजीव की हत्या हुई थी. सूत्रों की माने तो शव के समीप बरामद एयरटेल सिमकार्ड को पुलिस खंगाल रही है. जिससे कई राज खुले है और कई खुलने की संभावना है. पुलिस ने पूछताछ के लिए तेतुलिया सहित अन्य जगह के तीन युवक को हिरासत में लिया है. वहीं पूछताछ कर सभी को परिजनों के समक्ष छोड़ दिया गया. घटना की गुत्थी सुलझाना राजमहल पुलिस के लिए सिरदर्द व चुनौती बना हुई है. इधर मृतक की मां अपने बेटे की हत्या की न्याय की आस में बैठी है. मालूम हो कि पांच माह पूर्व भी उसी स्थल पर एक शव को पुलिस ने बरामद किया था. लेकिन अब तक मामले का उदभेदन भी नहीं हो पाया है.

कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी ने कहा कि घटना को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जल्द ही उद्भेदन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें