राजमहल : थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ पहाड़ी पर हुई हत्या मामले का उद्भेदन करने को लेकर पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. बीते 12 फरवरी को पहाड़ी से बरामद युवक के शव की पहचान 14 फरवरी को तेतुलिया के संजीव दास के रूप में परिजनों व ग्रामीणों ने किया. मृतक की पहचान होने के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहा.
शव बरामदगी के 10 दिन पूर्व संजीव की हत्या हुई थी. सूत्रों की माने तो शव के समीप बरामद एयरटेल सिमकार्ड को पुलिस खंगाल रही है. जिससे कई राज खुले है और कई खुलने की संभावना है. पुलिस ने पूछताछ के लिए तेतुलिया सहित अन्य जगह के तीन युवक को हिरासत में लिया है. वहीं पूछताछ कर सभी को परिजनों के समक्ष छोड़ दिया गया. घटना की गुत्थी सुलझाना राजमहल पुलिस के लिए सिरदर्द व चुनौती बना हुई है. इधर मृतक की मां अपने बेटे की हत्या की न्याय की आस में बैठी है. मालूम हो कि पांच माह पूर्व भी उसी स्थल पर एक शव को पुलिस ने बरामद किया था. लेकिन अब तक मामले का उदभेदन भी नहीं हो पाया है.