साचेका सदस्यों ने टैक्स बढ़ोतरी का िकया विरोध
Advertisement
डीसी को सौंपा मांग पत्र
साचेका सदस्यों ने टैक्स बढ़ोतरी का िकया विरोध साहिबगंज : शहर में होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी सहित चार सूत्री मांग को लेकर गुरूवार को साहिबगंज जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव सुनील शर्मा ने डीसी डाॅ शैलेश चौरसिया को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि टैक्स में वृद्धि कम की जानी चाहिए चूंकि […]
साहिबगंज : शहर में होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी सहित चार सूत्री मांग को लेकर गुरूवार को साहिबगंज जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव सुनील शर्मा ने डीसी डाॅ शैलेश चौरसिया को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि टैक्स में वृद्धि कम की जानी चाहिए चूंकि अधिकतम व्यापारिक संस्था काफी वर्षों से भाड़े पर चल रही है. भाड़ा इतना कम है कि जो टैक्स की वृद्धि होगी व भाड़ा से अधिक हो जाता है, सेल्फ एसेसमेंट फॉर्म भरने के लिए किसी प्रकार की गाइडलाइन नहीं दी गई है. और न ही वार्ड वाइज केंप लगाकर लोगों को जागरूक किया गया है.
इसके कारण जो व्यक्ति कम पढ़े लिखे हैं. उन्हें यह फार्म भरने में कठिनाई हो रही है, नगरपालिका द्वारा इन दिनों इस फॉर्म के साथ मोटेशन के नाम पर 4000 रूपये की वसूली की जा रही है. जो आम जनता पर बोझ है. सेल्फ एसेसमेंट फार्म एनजीओ के द्वारा भराया जा रहा है एवं उनके द्वारा अवैध रूप से अतिरिक्त राशि वसूली जा रही है. इस अवसर पर संयुक्त सचिव अवधेश कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement