19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषकों को दी गयी केंचुआ खाद बनाने की जानकारी

भवन निर्माण कार्य रोका रोष . सड़क पर घर बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध बरहेट : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोपलाड़ी पंचायत की भागाबांध गांव में अतिक्रमण के कारण लगभग 40 परिवारों का आवागमन का रास्ता बंद होने को लेकर ग्रामीणों ने अतिक्रमण का विरोध किया है. विरोध के बाद ग्राम प्रधान एवं सरदार ने […]

भवन निर्माण कार्य रोका

रोष . सड़क पर घर बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
बरहेट : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोपलाड़ी पंचायत की भागाबांध गांव में अतिक्रमण के कारण लगभग 40 परिवारों का आवागमन का रास्ता बंद होने को लेकर ग्रामीणों ने अतिक्रमण का विरोध किया है. विरोध के बाद ग्राम प्रधान एवं सरदार ने बन रहे दो घरों के कार्यों को रोक दिया है. इस संबंध में गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बरहेट भोगनाडीह होते हुए बरहेट गोड्डा मुख्य सड़क तक जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे भागा बांध में प्लॉट नंबर 655 में दरगाह स्थित है. वहीं दरगाह जाने तथा अन्य लगभग 40 परिवारों के बाहर आने-जाने का रास्ता कुछ लोगों द्वारा घर बना लिये जाने के कारण बाधित हो गया है.
कुछ शेष जगह रह जाने के बाद वहां गांव के ही सिद्दीक अंसारी एवं मोइनुद्दीन अंसारी के द्वारा घर निर्माण का काम कराया जा रहा है. इस घर के बन जाने से 40 परिवारों के लिये आने-जाने का रास्ता पुरी तरह से बंद हो जायेगा.
इसको लेकर संबंधित परिवारों एवं ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राजू, अमित बास्की एवं ग्राम सरकार सिकंदर अंसारी को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद ग्राम प्रधान की मां निर्मला किस्कू, प्रधान की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि के रूप में पहुंच कर तत्काल काम बंद रखने का निर्देश सिकंदर एवं महेरूद्दीन को दिया है.
पुलिस को दी गयी सूचना
इधर ग्रामीणों अंचलाधिकारी एवं बरहेट थाना प्रभारी को मामले की जानकारी लिखित दिया गया. इस मामले में घर बना रहे सिद्दीक अंसारी ने पूछे जाने पर बताया कि वहां सार्वजनिक आवागमन का रास्ता है. लेकिन कई लोगों ने इसके पूर्व ही रास्ते पर ही घर बना लिया है. इसलिये वह भी घर बना रहा है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि अभी तक मामले की शिकायत नहीं मिली है शिकायत आते ही त्वरित कार्रवाई की जायेगी. वहां मौके पर समीर अंसारी, काफिरउद्दीन अंसारी, इस्लाम अंसारी, सुभान अंसारी, करीम अंसारी, आमिर अंसारी एवं प्रधान प्रतिनिधि निर्मला किस्कू तथा सरदार सिकंदर अंसारी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें