गंगा पुल सह सड़क का जल्द होगा शिलान्यास
Advertisement
10 दिन जलती है बिजली, बिल भेजा जाता है मनमाना
गंगा पुल सह सड़क का जल्द होगा शिलान्यास साहिबगंज : साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा नदी पर सड़क सह पुल निर्माण को लेकर सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय भारत सरकार सक्रिय हो गया है. बहुप्रतीक्षित पुल सह सड़क निर्माण का शिलान्यास फरवरी/मार्च 2017 में होने की पूरी संभावना है. राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण ने साहिबगंज […]
साहिबगंज : साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा नदी पर सड़क सह पुल निर्माण को लेकर सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय भारत सरकार सक्रिय हो गया है. बहुप्रतीक्षित पुल सह सड़क निर्माण का शिलान्यास फरवरी/मार्च 2017 में होने की पूरी संभावना है. राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण ने साहिबगंज इस्टर्न चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव राजेश अग्रवाल को सड़क परिवहन मंत्रालय के सचिव वैभव डांगे ने पत्र भेजकर गंगापुल के साथ रेल पुल जोड़ने की जानकारी दी है. कटिहार के आरटीआइ एक्टिविस्ट जगदीश प्रसाद साह को सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी थी. केंद्र सरकार इस दिशा में पहल करते हुए करीब 2000 करोड़ की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की. मंत्रालय ने एनएचआइ को निर्माण कार्य का दायित्व दिया है.
एनएचआइ की ओर से परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर निविदा प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इस पुल सह सड़क निर्माण होने से सांस्कृतिक व आर्थिक रूप से बिहार के करीब एक दर्जन जिला व झारखंड के कुछ जिलों को फायदा पहुंचेगा.
21.88 किलोमीटर होगी सड़क की लंबाई : एनएचआइ की ओर से 13 जनवरी 2017 को उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार गंगा नदी पर साहिबगंज व मनिहारी के बीच बननेवाले पुल सह सड़क निर्माण की प्राक्कलित राशि 1905 करोड़ है. इसमें सड़क की कुल लंबाइ 21.885 किलोमीटर है. इसके तहत पहुंच पथ 7.2 किलोमीटर साहिबगंज एवं 8.685 किलोमीटर कटिहार का क्षेत्र शमिल है. 6.0 किलोमीटर मनिहारी बाइपास भी भी है. सड़क निर्माण को लेकर एनएचआइ के द्वारा भू-अर्जन प्रक्रिया के उद्देश्य से साहिबगंज-कटिहार जिला के सक्षम पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
बढ़ेगा आर्थिक व सांस्कृति महत्व : साहिबगंज व मनिहारी के बीच गंगा नदी पर पुल सह सड़क निर्माण होने से न केवल कटिहार व सीमांचल से झारखंड की दूरी कम हो जायेगी. बल्कि इस अति महत्वपूर्ण परियोजना के पूरा होने से सीमांचल कोसी व कटिहार के इलाके के विकास का रफ्तार भी तेज होगा. आर्थिक एवं सांस्कृतिक महत्व भी बढ़ेगा. उल्लेखनीय है कि अभी नाव व स्टीमर से लोग आवाजाही करते हैं. इससे समय व आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement