पत्थर चपटी में पड़ी लकड़ी की सिल्लियां.
Advertisement
पत्थर चपटी पहाड़ में मिली 50 अवैध लकड़ी की सिल्लियां
पत्थर चपटी में पड़ी लकड़ी की सिल्लियां. बरहेट : प्रखंड क्षेत्र में लकड़ी माफिया काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. खासकर प्रखंड के पतना प्रखंड सीमा क्षेत्र में धड़ल्ले से पहाड़ों से पेड़ों की कटाई बदस्तूर जारी है. इसमें रांगा थाना क्षेत्र से संबंधित गांव की माफिया के शामिल होने की बात सामने आ रही […]
बरहेट : प्रखंड क्षेत्र में लकड़ी माफिया काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. खासकर प्रखंड के पतना प्रखंड सीमा क्षेत्र में धड़ल्ले से पहाड़ों से पेड़ों की कटाई बदस्तूर जारी है. इसमें रांगा थाना क्षेत्र से संबंधित गांव की माफिया के शामिल होने की बात सामने आ रही जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र के रानीनाटक पत्थर चपटी का रंग पहाड़ एवं सन्नी क्षेत्र ने विशेषकर लकड़ी का गोरखधंधा काफी रफ्तार में चल रहा है. प्रखंड के पत्थर चपटी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे लगभग पांच दिनों से 50 पीस लकड़ी की सिल्ली पड़ी हुई है. गांव के ही एक व्यक्ति ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि सोमवार को तस्वीर लेने के बाद लकड़ी माफिया हरकत में आ गया है और लकड़ियों को हटाने की फिराक में है.
क्या कहते हैं डीएफओ
जानकारी मिली है. शीघ्र ही वनपाल एवं वनरक्षक को मौके पर भेजा जायेगा. वन संरक्षण एवं वृक्षों की कटाई के प्रति प्रशासन गंभीर है तथा इसके रोकथाम के लिए वे प्रखंड क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शीघ्र कार्रवाई करते हुए लकड़ी माफियाओं को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
– मनीष तिवारी, डीएफओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement