30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी प्रथम पत्र की परीक्षा स्थगित

साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय में शनिवार सुबह नौ बजे से पीजी प्रथम पत्र की परीक्षा होनी थी. इसी बीच सत्र 2011-13 में नामांकित छात्र प्रिया सरिता हांसदा का परिचय पत्र नहीं आने से प्रबंधन ने परीक्षा केंद्र में नहीं बैठने दिया. जिससे आदिवासी छात्रवास के छात्र व छात्रएं आक्रोशित हो गये. होस्टल के छात्र मनोज […]

साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय में शनिवार सुबह नौ बजे से पीजी प्रथम पत्र की परीक्षा होनी थी. इसी बीच सत्र 2011-13 में नामांकित छात्र प्रिया सरिता हांसदा का परिचय पत्र नहीं आने से प्रबंधन ने परीक्षा केंद्र में नहीं बैठने दिया.

जिससे आदिवासी छात्रवास के छात्र व छात्रएं आक्रोशित हो गये. होस्टल के छात्र मनोज सोरेन, सुनील सोरेन, प्रदीप बास्की, लक्ष्मी टुडू सहित दर्जनों छात्र व छात्र आये व नंदन भवन परीक्षा हॉल के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया. सभी लोग प्राचार्य व विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारे बाजी करने लगे. मौके पर पहुंचे प्राचार्य डॉ सिकंदर यादव ने कहा कि प्रिया सरिता हांसदा दोबारा पीजी का परीक्षा देना चाह रही है.

जबकि पहले वो राजनीतिक शास्त्र से परीक्षा दे चुकी है. अभी वे संताली भाषा में परीक्षा देना चाहती है. विश्वविद्यालय इसका आदेश नहीं देता. इधर छात्रों का कहना था कि जब पूर्व के कुलपति फटिक चंद्र हेंब्रम संताली भाषा में भी परीक्षा देने का आदेश दे चुके हैं. लेकिन ये लोग नहीं देने दे रहे है. जब फॉर्म भरा गया था तो उस वक्त महाविद्यालय व विश्वविद्यालय ने फॉर्म भरने क्यों दिया? अगर फॉर्म भराया गया है तो परीक्षा देने का आदेश प्राचार्य को देना चाहिए. इस पर प्राचार्य नहीं माने तो मामले से नाराज छात्रों ने परीक्षा केंद्र में तालाबंदी कर दिया.

हंगामा तेज होता देख प्राचार्य ने प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही सदर एसडीओ महेश संथालिया, डीएसपी शशिभूषण, नगर थाना प्रभारी विनोदानंद सिंह सदल बल पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाया. मगर इसका कोई फायदा नहीं हुआ. सुबह 10 बजे तक हंगामा होने के कारण प्राचार्य ने विश्वविद्यालय से बात की.

तब परीक्षा को स्थगित करने की बात कही गई. अब यह परीक्षा अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में होगी. ज्ञात हो कि द्वितीय पत्र की होने वाली 26 फरवरी की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है. जो अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में होगी. इधर परीक्षा देने के लिए विभिन्न विषयों के पहुंचे 275 परीक्षार्थी मायूस होकर लौटे.

कई छात्रों का कहना था कि अगर पहले ही परिचय पत्र मंगवा लिया जाता तो हम लोगों को भी परीक्षा देने में सहूलियत होती. परीक्षा नहीं देने के कारण सभी तैयारी धरी की धरी रह गई. इधर सदर एसडीओ महेश संथालिया ने प्राचार्य व विवि से बात कर जांच कराने की बात कही. जबकि डीएसपी शशिभूषण ने सभी छात्रों से शांत रह कर बात करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें